ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने 12 पार्षदों के साथ बीजेपी की सदस्यता ली है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी है. बाजपुर में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:01 PM IST

  1. रुड़की मेयर की BJP में 'घर वापसी', 12 पार्षदों ने भी ली पार्टी की सदस्यता
    रुड़की नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी गौरव गोयल को भाजपा ने वापस अपने कुनबे में शामिल कर लिया है. वहीं, रुड़की नगर निगम के 12 और पार्षदों ने भी रविवार को भाजपा की सदस्यता ली.
  2. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कांग्रेस ने उठाई मुकदमा दर्ज करने की मांग
    रुड़की के मेयर गौरव गोयल रविवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में एक कार्यक्रम रखा गया था. जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इसीलिए उन्होंने देहरादून एसएसपी और जिलाधिकारी से मांग की है कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
  3. पुलिस की 'ऑपरेशन उम्मीद' ने बचाई कई जिंदगियां, 150 घरों तक पहुंचाई 'संजीवनी'
    कोरोनाकाल में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. इस महामारी में पुलिस ने कोरोना योद्दा की भूमिका तो निभाई ही है, साथ ही मित्र पुलिस बनकर कई लोगों को जिंदगियां भी बचाई है. अल्मोड़ा में पुलिस गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के घर तक दवाइयां पहुंचा रही है. ऑपरेशन उम्मीद नाम से चलाए गए इस मिशन के तहत लॉकडाउन से अब तक करीब 150 लोगों तक दवाइयों की होम डिलीवरी किया जा चुका है. इतना ही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को पुलिस खुद खर्चा वहन कर उनके घर तक दवाइयां पहुंचा रही है.
  4. दो भाजपा नेताओं ने थामा हाथ का साथ, कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस
    2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपने फ्रंटल संगठनों को मजबूती देने के साथ ही अपना कुनबा बढ़ाने में लग गई है. रविवार को सहसपुर से प्रतीक पंत और राजू नेगी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और जिलाध्यक्ष संजय किशोर भी मौजूद रहे.
  5. बाजपुर में एक महिला की मौत, 9 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप
    उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज बाजपुर में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं, साथ ही एक महिला की मौत हो गई है. सभी कोरोना मरीजों को रुद्रपुर कोविड-19 सेंटर भेजा जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
  6. बाजपुर: 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने दिया धरना
    पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर अपने आवास पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस दिए जाने की मांग की.
  7. खटीमा: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
    उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीकॉम की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तत्काल खटीमा पहुंचकर इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
  8. केदारनाथ में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, 1500 तीर्थयात्री कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन
    केदरानाथ धाम में इन दिनों मॉनसून के चलते लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में यहां तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीती एक जुलाई से अभीतक 15,00 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. साथ ही इनदिनों धाम में रोज 200 से 250 तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं.
  9. टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट
    चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल पाई है. जिसके कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गया है.
  10. दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीणों में दहशत
    प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक प्रदेश में कुल 3417 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं, संक्रमितों में बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की तादाद अधिक है. इसी कड़ी में कालाढूंगी के देवलचौर गांव में दिल्ली से लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.

  1. रुड़की मेयर की BJP में 'घर वापसी', 12 पार्षदों ने भी ली पार्टी की सदस्यता
    रुड़की नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बागी गौरव गोयल को भाजपा ने वापस अपने कुनबे में शामिल कर लिया है. वहीं, रुड़की नगर निगम के 12 और पार्षदों ने भी रविवार को भाजपा की सदस्यता ली.
  2. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, कांग्रेस ने उठाई मुकदमा दर्ज करने की मांग
    रुड़की के मेयर गौरव गोयल रविवार को अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में एक कार्यक्रम रखा गया था. जिस पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इसीलिए उन्होंने देहरादून एसएसपी और जिलाधिकारी से मांग की है कि बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
  3. पुलिस की 'ऑपरेशन उम्मीद' ने बचाई कई जिंदगियां, 150 घरों तक पहुंचाई 'संजीवनी'
    कोरोनाकाल में पुलिस का एक मानवीय चेहरा सामने आया है. इस महामारी में पुलिस ने कोरोना योद्दा की भूमिका तो निभाई ही है, साथ ही मित्र पुलिस बनकर कई लोगों को जिंदगियां भी बचाई है. अल्मोड़ा में पुलिस गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के घर तक दवाइयां पहुंचा रही है. ऑपरेशन उम्मीद नाम से चलाए गए इस मिशन के तहत लॉकडाउन से अब तक करीब 150 लोगों तक दवाइयों की होम डिलीवरी किया जा चुका है. इतना ही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को पुलिस खुद खर्चा वहन कर उनके घर तक दवाइयां पहुंचा रही है.
  4. दो भाजपा नेताओं ने थामा हाथ का साथ, कुनबा बढ़ाने में जुटी कांग्रेस
    2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपने फ्रंटल संगठनों को मजबूती देने के साथ ही अपना कुनबा बढ़ाने में लग गई है. रविवार को सहसपुर से प्रतीक पंत और राजू नेगी ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और जिलाध्यक्ष संजय किशोर भी मौजूद रहे.
  5. बाजपुर में एक महिला की मौत, 9 कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप
    उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज बाजपुर में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं, साथ ही एक महिला की मौत हो गई है. सभी कोरोना मरीजों को रुद्रपुर कोविड-19 सेंटर भेजा जा रहा है. लगातार कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
  6. बाजपुर: 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने दिया धरना
    पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनीता टम्टा ने 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि प्रकरण मामले को लेकर अपने आवास पर धरना दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार से किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक वापस दिए जाने की मांग की.
  7. खटीमा: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस
    उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीकॉम की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस के उच्चाधिकारियों ने तत्काल खटीमा पहुंचकर इस पूरे प्रकरण की जानकारी ली. इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
  8. केदारनाथ में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, 1500 तीर्थयात्री कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन
    केदरानाथ धाम में इन दिनों मॉनसून के चलते लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में यहां तापमान काफी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीती एक जुलाई से अभीतक 15,00 यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. साथ ही इनदिनों धाम में रोज 200 से 250 तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं.
  9. टनकपुर में 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, किए गए आइसोलेट
    चंपावत जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर में छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पता चल पाई है. जिसके कारण प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुट गया है.
  10. दिल्ली से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, ग्रामीणों में दहशत
    प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अब तक प्रदेश में कुल 3417 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. वहीं, संक्रमितों में बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की तादाद अधिक है. इसी कड़ी में कालाढूंगी के देवलचौर गांव में दिल्ली से लौटे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.