ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 5:01 PM IST

पाखरो जंगल सफारी पार्क में दिखेंगे सफेद बाघ. 2021 कुंभ के स्वरूप को लेकर असमंजस बना हुआ है. ऐसे में कुंभ को मार्च से अप्रैल तक एक माह में कराने की चर्चा से हरिद्वार के व्यापारियों में आक्रोश है. 12 सालों बाद खुलेगा मैदानवन-दुर्गा देवी गेट. युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग. नगरपालिका ने लगाया 10 दिवसीय कोरोना निःशुल्क जांच शिविर.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

1- पाखरो जंगल सफारी पार्क में दिखेंगे सफेद बाघ, मध्यप्रदेश से लाने की तैयारी

उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटकों को लुभाने के लिए तमाम तरह की रियायतों के साथ नई पहल करने जा रही है. इसके जरिए राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने पर फोकस है. इसी क्रम में पाखरो में बन रहे जंगल सफारी पार्क में आने वाले दिनों में सफेद बाघ भी नजर आएंगे. जिसकी तैयारियों में वन विभाग जुट गया है. हालांकि इसके लिए राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से शुरुआती बातचीत भी कर ली है, जहां से सफेद बाघ को लाया जाएगा.

2- तो क्या मार्च से शुरू होगा हरिद्वार महाकुंभ! व्यापारियों का मेला प्रशासन पर गंभीर आरोप

2021 कुंभ के स्वरूप को लेकर असमंजस बना हुआ है. ऐसे में कुंभ को मार्च से अप्रैल तक एक माह में कराने की चर्चा से हरिद्वार के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि मेला प्रशासन हमेशा की तरह चार महीने तक चलने वाले कुंभ मेले को एक महीने का करने की योजना बना रहा है. जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. व्यापारियों की मांग है कि है कि कुंभ मेले को जनवरी से ही प्रारंभ किया जाए.

3- 12 सालों बाद खुलेगा मैदानवन-दुर्गा देवी गेट, हरक सिंह रावत करेंगे उद्घाटन

लैंसडाउन विधानसभा के नैनीडांडा और रिखणीखाल विकासखंड के लोगों को जल्द ही 12 वर्षों से बंद पड़े मैदावन-रामनगर-कांडा-ढिकाला वन मोटर मार्ग को खोले जाने की मांग पूरी होने जा रही है. 25 दिसंबर को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक दलीप रावत इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि साल 2008 में लैंडस्लाइड के कारण यह मार्ग बंद हो गया था. तब से क्षेत्र की जनता लगातार इस मार्ग को खोलने की मांग कर रही थी. 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह मार्ग खुलने जा रहा है.

4- युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हुड़ेती के युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पिथौरागढ़ एसपी ऑफिस पहुंचकर ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मामला दर्ज हुए 48 घंटे से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

5- नगरपालिका ने लगाया 10 दिवसीय कोरोना निःशुल्क जांच शिविर

पिथौरागढ़ नगरपालिका ने रामलीला मैदान में कोरोना जांच केन्द्र खोला है. 10 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में लोगों की जांच मुफ्त में की जाएगी. वहीं पालिका का कहना है कि, कई लोग भय से जिला चिकित्सालय में जांच के लिए नहीं जाना चाहते हैं. जिसे देखते हुए शहर के बीचों-बीच कोरोना जांच केन्द्र खोला गया है.

6- बिना लाइसेंस के मीट बेचने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने कसी कमर

अवैध मीट कारोबारियों पर अब प्रशासन शिकंजा कसने की तैयार कर रहा है. दरअसल, हाईकोर्ट के सख्त आदेश है कि बिना लाइसेंस संचालित हो रही मीट की दुकानों को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की जाएं. जिसको लेकर संबंधित विभाग भी सख्त नजर आ रहा है. विभाग लगातार मीट की दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस की जांच कर रहा है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रुड़की के मंगलौर पहुंची और मीट की दुकानों का निरीक्षण किया.

7- एपिकॉन 2020: ऑरेशन अवॉर्ड से नवाजे गए एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत

अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं एपेडिमिलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एपिकॉन 2020 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस विधिवत संपन्न हो गई. कार्यशाला के समापन अवसर पर देश-दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य आधारित साक्ष्य पर चर्चा की.

8- जमीन के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी, दो महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखधड़ी का एक नया मामला सामने आया है. मसूरी के किताब घर निवासी दीपक कुमार ने आरोप लगाया है कि जिस जमीन को उसे आरोपियों ने बेचा था, उस जमीन के असली मालिक की तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसे ये जानकारी उस समय मिली जब वो दाखिल खारिज कराने के लिए पहुंचा. पुलिस ने इस मामले दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

9- लक्सरः फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा, पकड़ा गया मास्टमाइंड निकला पुराना अपराधी

करीब साढ़े तीन महीने पहले फाइनेंस कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

10- बोर्ड बैठक न कराये जाने को लेकर पार्षदों ने मेयर को घेरा

'सभी लोगों को तो भगवान भी संतुष्ट नहीं कर सकते, तो मेरी बात क्या है, लेकिन अधिकांश पार्षद मेरे साथ हैं, हो सकता है एक-दो पार्षद मेरी कार्यप्रणाली से खुश ना हो' ये शब्द रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल के हैं. जो उन्होंने बोर्ड बैठक ना होने पर कहे. वहीं, पार्षदों ने मेयर के खिलाफ बोर्ड बैठक न कराने को लेकर कई आरोप लगाये हैं. जिसके बाद मेयर अब अगले महीने बोर्ड बैठक कराने की बात कह रहे हैं.

1- पाखरो जंगल सफारी पार्क में दिखेंगे सफेद बाघ, मध्यप्रदेश से लाने की तैयारी

उत्तराखंड सरकार राज्य में पर्यटकों को लुभाने के लिए तमाम तरह की रियायतों के साथ नई पहल करने जा रही है. इसके जरिए राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या को बढ़ाने पर फोकस है. इसी क्रम में पाखरो में बन रहे जंगल सफारी पार्क में आने वाले दिनों में सफेद बाघ भी नजर आएंगे. जिसकी तैयारियों में वन विभाग जुट गया है. हालांकि इसके लिए राज्य सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार से शुरुआती बातचीत भी कर ली है, जहां से सफेद बाघ को लाया जाएगा.

2- तो क्या मार्च से शुरू होगा हरिद्वार महाकुंभ! व्यापारियों का मेला प्रशासन पर गंभीर आरोप

2021 कुंभ के स्वरूप को लेकर असमंजस बना हुआ है. ऐसे में कुंभ को मार्च से अप्रैल तक एक माह में कराने की चर्चा से हरिद्वार के व्यापारियों में आक्रोश है. व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि मेला प्रशासन हमेशा की तरह चार महीने तक चलने वाले कुंभ मेले को एक महीने का करने की योजना बना रहा है. जिससे व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. व्यापारियों की मांग है कि है कि कुंभ मेले को जनवरी से ही प्रारंभ किया जाए.

3- 12 सालों बाद खुलेगा मैदानवन-दुर्गा देवी गेट, हरक सिंह रावत करेंगे उद्घाटन

लैंसडाउन विधानसभा के नैनीडांडा और रिखणीखाल विकासखंड के लोगों को जल्द ही 12 वर्षों से बंद पड़े मैदावन-रामनगर-कांडा-ढिकाला वन मोटर मार्ग को खोले जाने की मांग पूरी होने जा रही है. 25 दिसंबर को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और विधायक दलीप रावत इस मार्ग का उद्घाटन करेंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि साल 2008 में लैंडस्लाइड के कारण यह मार्ग बंद हो गया था. तब से क्षेत्र की जनता लगातार इस मार्ग को खोलने की मांग कर रही थी. 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह मार्ग खुलने जा रहा है.

4- युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हुड़ेती के युवक पर जानलेवा हमला करने वाले को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. पिथौरागढ़ एसपी ऑफिस पहुंचकर ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मामला दर्ज हुए 48 घंटे से अधिक का समय हो गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

5- नगरपालिका ने लगाया 10 दिवसीय कोरोना निःशुल्क जांच शिविर

पिथौरागढ़ नगरपालिका ने रामलीला मैदान में कोरोना जांच केन्द्र खोला है. 10 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में लोगों की जांच मुफ्त में की जाएगी. वहीं पालिका का कहना है कि, कई लोग भय से जिला चिकित्सालय में जांच के लिए नहीं जाना चाहते हैं. जिसे देखते हुए शहर के बीचों-बीच कोरोना जांच केन्द्र खोला गया है.

6- बिना लाइसेंस के मीट बेचने पर होगी कार्रवाई, प्रशासन ने कसी कमर

अवैध मीट कारोबारियों पर अब प्रशासन शिकंजा कसने की तैयार कर रहा है. दरअसल, हाईकोर्ट के सख्त आदेश है कि बिना लाइसेंस संचालित हो रही मीट की दुकानों को तत्काल बंद करने की कार्रवाई की जाएं. जिसको लेकर संबंधित विभाग भी सख्त नजर आ रहा है. विभाग लगातार मीट की दुकानों का निरीक्षण कर लाइसेंस की जांच कर रहा है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रुड़की के मंगलौर पहुंची और मीट की दुकानों का निरीक्षण किया.

7- एपिकॉन 2020: ऑरेशन अवॉर्ड से नवाजे गए एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत

अ​खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश एवं एपेडिमिलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एपिकॉन 2020 अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस विधिवत संपन्न हो गई. कार्यशाला के समापन अवसर पर देश-दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य आधारित साक्ष्य पर चर्चा की.

8- जमीन के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी, दो महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखधड़ी का एक नया मामला सामने आया है. मसूरी के किताब घर निवासी दीपक कुमार ने आरोप लगाया है कि जिस जमीन को उसे आरोपियों ने बेचा था, उस जमीन के असली मालिक की तीन साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसे ये जानकारी उस समय मिली जब वो दाखिल खारिज कराने के लिए पहुंचा. पुलिस ने इस मामले दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

9- लक्सरः फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा, पकड़ा गया मास्टमाइंड निकला पुराना अपराधी

करीब साढ़े तीन महीने पहले फाइनेंस कर्मी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

10- बोर्ड बैठक न कराये जाने को लेकर पार्षदों ने मेयर को घेरा

'सभी लोगों को तो भगवान भी संतुष्ट नहीं कर सकते, तो मेरी बात क्या है, लेकिन अधिकांश पार्षद मेरे साथ हैं, हो सकता है एक-दो पार्षद मेरी कार्यप्रणाली से खुश ना हो' ये शब्द रुड़की नगर निगम के महापौर गौरव गोयल के हैं. जो उन्होंने बोर्ड बैठक ना होने पर कहे. वहीं, पार्षदों ने मेयर के खिलाफ बोर्ड बैठक न कराने को लेकर कई आरोप लगाये हैं. जिसके बाद मेयर अब अगले महीने बोर्ड बैठक कराने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.