ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया. मॉनसून सत्र विधानसभा में ही होगा. सितारगंज सेंट्रल जेल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. हरीश रावत ने 3 अध्यादेशों के खिलाफ गांधी मैदान के गेट पर मौन व्रत रखते हुए धरना दिया. मंगलौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:00 PM IST

1- प्रधानमंत्री ने बिहार की 12 रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में नई रेल लाइनों और विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन बिहार के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह महासेतु इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा.

2- विधानसभा भवन में ही संचालित होगा मॉनसून सत्र, संशय खत्म

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आगामी 23 सितंबर से होने जा रहा है, जिसको लेकर फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं. खास बात ये है कि कोविड के चलते सत्र के स्थल को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन अब तय हो गया है कि विधानसभा का मॉनसून सत्र विधानसभा में ही होगा.

3- सितारगंज: सेंट्रल जेल में कोरोना 'विस्फोट', बंदी रक्षक सहित 74 कैदी पॉजिटिव

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज सिडकुल स्थित सेंट्रल जेल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. सेंट्रल जेल में की गई सैंपलिंग में जेल के 73 कैदी और एक बंदी रक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी कोरोना मरीजों को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर के कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया है.

4- केंद्र सरकार के तीन नए कृषि विधेयकों के खिलाफ हरदा का मौन व्रत

हरीश रावत ने आज केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 अध्यादेशों के खिलाफ गांधी मैदान के गेट पर मौन व्रत रखते हुए धरना दिया..

5-नैनीताल: नौकुचियाताल में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नौकुचियाताल में 22 वर्षीय वैभव नाम के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर वैभव के परिजन कमरे की तरफ भागे. मगर जब तक वे वहां पहुंच पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

6- साले का हत्यारोपी फरार जीजा गिरफ्तार, पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की हत्या का आरोप

साले के हत्याकांड में फरार चल रहा एक इनामी अपराधी को दून पुलिस ने विजयनगर (गाजियाबाद) से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी ने थाना प्रेम नगर इलाके में 5 नवंबर 2019 की शाम को अपने ही साले की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. तब से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने शातिर हत्यारे को देहरादून कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

7- पौड़ी: कल से शुरू होंगी HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षा, तैयारियां पूरी

प्रदेश के पौड़ी जिले में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शनिवार यानि 19 सिंतबर से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी. प्रत्येक छात्र- छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश-पत्र और मास्क लाना अनिवार्य है.

8- अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पिछले 45 दिनों से निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक और स्थानीय पार्षद आंदोलन पर थे. इस दौरान हुए बवाल को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजर नईम नवाब ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर हमला बोला है.

9-रुड़की: पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद

क्षेत्र की मंगलौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने झबरेड़ा तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 12 मोटर साइकिल भी बरामद की है.

10- देहरादून: सोशल मीडिया पर पोस्ट की महिला की अश्लील फोटो, मुकदमा दर्ज

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत महिला की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई जारी है.

1- प्रधानमंत्री ने बिहार की 12 रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में नई रेल लाइनों और विद्युतीकरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले कोसी रेल महासेतु का उद्घाटन बिहार के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह महासेतु इस क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जोड़ेगा.

2- विधानसभा भवन में ही संचालित होगा मॉनसून सत्र, संशय खत्म

उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आगामी 23 सितंबर से होने जा रहा है, जिसको लेकर फिलहाल तैयारियां की जा रही हैं. खास बात ये है कि कोविड के चलते सत्र के स्थल को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन अब तय हो गया है कि विधानसभा का मॉनसून सत्र विधानसभा में ही होगा.

3- सितारगंज: सेंट्रल जेल में कोरोना 'विस्फोट', बंदी रक्षक सहित 74 कैदी पॉजिटिव

उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज सिडकुल स्थित सेंट्रल जेल में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. सेंट्रल जेल में की गई सैंपलिंग में जेल के 73 कैदी और एक बंदी रक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सभी कोरोना मरीजों को स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रुद्रपुर के कोविड-19 अस्पताल में भेज दिया है.

4- केंद्र सरकार के तीन नए कृषि विधेयकों के खिलाफ हरदा का मौन व्रत

हरीश रावत ने आज केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 अध्यादेशों के खिलाफ गांधी मैदान के गेट पर मौन व्रत रखते हुए धरना दिया..

5-नैनीताल: नौकुचियाताल में युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

नौकुचियाताल में 22 वर्षीय वैभव नाम के युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर वैभव के परिजन कमरे की तरफ भागे. मगर जब तक वे वहां पहुंच पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

6- साले का हत्यारोपी फरार जीजा गिरफ्तार, पुलिसकर्मी सहित चार लोगों की हत्या का आरोप

साले के हत्याकांड में फरार चल रहा एक इनामी अपराधी को दून पुलिस ने विजयनगर (गाजियाबाद) से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी ने थाना प्रेम नगर इलाके में 5 नवंबर 2019 की शाम को अपने ही साले की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. तब से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने शातिर हत्यारे को देहरादून कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

7- पौड़ी: कल से शुरू होंगी HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षा, तैयारियां पूरी

प्रदेश के पौड़ी जिले में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के शनिवार यानि 19 सिंतबर से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं संपन्न कराई जाएगी. प्रत्येक छात्र- छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश-पत्र और मास्क लाना अनिवार्य है.

8- अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पिछले 45 दिनों से निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक और स्थानीय पार्षद आंदोलन पर थे. इस दौरान हुए बवाल को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता और अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अजर नईम नवाब ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर हमला बोला है.

9-रुड़की: पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद

क्षेत्र की मंगलौर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने झबरेड़ा तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 12 मोटर साइकिल भी बरामद की है.

10- देहरादून: सोशल मीडिया पर पोस्ट की महिला की अश्लील फोटो, मुकदमा दर्ज

थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत महिला की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो डालने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की ओर से अग्रिम कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.