- CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
- छह साल की सजा 13 महीने में पूरी, विधायक चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी
पिछले एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को घर वापसी हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है. इस दौरान चैंपियन ने ईटीवी भारत के साथ भी खास बातचीत की. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले जो किया था उसके लिए उन्हें पछतावा है. वे कोशिश करेंगे की भविष्य में इस तरह की गलती न हो.
- देहरादून में पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
उत्तराखंड में एक बार फिर 'खाकी' दागदार हुई है. देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- Video Viral: फोन पर MLA अफसरों से कह रहे अपशब्द!, गुस्से में मुख्यमंत्री को ये क्या कह बैठे?
जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद उससे सटी दो गलियों को छोड़ तीसरी गली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने से स्थानीय लोगों में रोष है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों ने जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को भी मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे विधायक फोन पर अफसरों को अपशब्द कहते सुनाई दिए. मुख्यमंत्री के लिए भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- अंतिम वर्ष परीक्षा: यूजीसी की गाइडलाइन पर आज आ सकता है फैसला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोरोना महामारी के बीच कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सभी कोर्सेज की अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. यूजीसी के महामारी के बीच परीक्षा कराने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर जल्द फैसला आ सकता है.
- देवस्थानम बोर्ड को लेकर कांग्रेस ने CM पर साधा निशाना, बताया पूर्वाग्रह से ग्रसित
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2019 में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद से ही चारधाम के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राज्य सरकार पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए हक-हकूकधारियों से बात न करने पर सवाल खड़े कर रही है.
- श्रीनगर: सात लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने सब्जी मंडी को किया सील
उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. आज श्रीनगर में सात लोगों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक व्यक्ति सब्जी मंडी में टेलर्स की दुकान चलाता है, जबकि एक व्यक्ति श्रीकोट में मजदूरी का काम करता है. वहीं, अन्य पांच लोग श्रीकोट के बेस अस्पताल के स्किन विभाग में कार्यरत हैं. जिसके कारण श्रीकोट बाजार तीन दिनों तक बंद रहेगा.
- देहरादून: टपकेश्वर मंदिर का पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए भक्तों के लिए बंद
देहरादून के प्रसिद्ध और प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, ऐसे में एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
- ऋषिकेश के पास कौडियाला में JCB और पोकलैंड खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत
कौडियाला के पास भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी और पोकलैंड खाई में गिर गई हैं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि मजदूर काम समाप्त करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया. ये सभी लोग मलबे की चपेट में आ गए.
- बदहाल सड़कों के खिलाफ पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया चक्काजाम, हुए गिरफ्तार
सड़कों की बदहाली को लेकर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के एनटीडी चौराहे पर चक्का जाम किया. जाम को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बिट्टू कर्नाटक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बिट्टू कर्नाटक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कोविड 19
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट कोरोना संक्रमित मिले हैं. बीते एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की घर वापसी हो गई है. देहरादून में पुलिसकर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. देवस्थानम बोर्ड को लेकर कांग्रेस ने CM पर निशाना साधा है. उधर, श्रीनगर में सात कोरोना मरीज मिले हैं. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten
- CM त्रिवेंद्र के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित, कार्यालय में बरती जा रही सतर्कता
मुख्यमंत्री कार्यालय में अब कोरोना का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. आज मुख्यमंत्री कार्यालय के एक और अधिकारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. संक्रमित अधिकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आर्थिक सलाहकार हैं. जबकि, इससे पहले भी मुख्यमंत्री के ओएसडी भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
- छह साल की सजा 13 महीने में पूरी, विधायक चैंपियन की बीजेपी में घर वापसी
पिछले एक साल से बीजेपी से निष्कासित चल रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की सोमवार को घर वापसी हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने देहरादून स्थित अपने आवास पर चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है. इस दौरान चैंपियन ने ईटीवी भारत के साथ भी खास बातचीत की. ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए चैंपियन ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले जो किया था उसके लिए उन्हें पछतावा है. वे कोशिश करेंगे की भविष्य में इस तरह की गलती न हो.
- देहरादून में पुलिसकर्मी पर लगा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार
उत्तराखंड में एक बार फिर 'खाकी' दागदार हुई है. देहरादून के कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- Video Viral: फोन पर MLA अफसरों से कह रहे अपशब्द!, गुस्से में मुख्यमंत्री को ये क्या कह बैठे?
जसपुर के मोहल्ला भूप सिंह में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद उससे सटी दो गलियों को छोड़ तीसरी गली को कंटेनमेंट जोन घोषित करने से स्थानीय लोगों में रोष है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. लोगों ने जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को भी मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे विधायक फोन पर अफसरों को अपशब्द कहते सुनाई दिए. मुख्यमंत्री के लिए भी उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- अंतिम वर्ष परीक्षा: यूजीसी की गाइडलाइन पर आज आ सकता है फैसला
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कोरोना महामारी के बीच कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में सभी कोर्सेज की अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. यूजीसी के महामारी के बीच परीक्षा कराने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर जल्द फैसला आ सकता है.
- देवस्थानम बोर्ड को लेकर कांग्रेस ने CM पर साधा निशाना, बताया पूर्वाग्रह से ग्रसित
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2019 में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद से ही चारधाम के तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारी इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस राज्य सरकार पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाते हुए हक-हकूकधारियों से बात न करने पर सवाल खड़े कर रही है.
- श्रीनगर: सात लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने सब्जी मंडी को किया सील
उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. आज श्रीनगर में सात लोगों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक व्यक्ति सब्जी मंडी में टेलर्स की दुकान चलाता है, जबकि एक व्यक्ति श्रीकोट में मजदूरी का काम करता है. वहीं, अन्य पांच लोग श्रीकोट के बेस अस्पताल के स्किन विभाग में कार्यरत हैं. जिसके कारण श्रीकोट बाजार तीन दिनों तक बंद रहेगा.
- देहरादून: टपकेश्वर मंदिर का पुजारी मिला कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन के लिए भक्तों के लिए बंद
देहरादून के प्रसिद्ध और प्राचीन टपकेश्वर महादेव मंदिर को एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के एक पुजारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, ऐसे में एहतियात के तौर पर मंदिर को अगले तीन दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है.
- ऋषिकेश के पास कौडियाला में JCB और पोकलैंड खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत
कौडियाला के पास भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी और पोकलैंड खाई में गिर गई हैं. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर है. राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि मजदूर काम समाप्त करके वापस आ रहे थे. इसी दौरान अचानक भूस्खलन हो गया. ये सभी लोग मलबे की चपेट में आ गए.
- बदहाल सड़कों के खिलाफ पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया चक्काजाम, हुए गिरफ्तार
सड़कों की बदहाली को लेकर सोमवार को कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के एनटीडी चौराहे पर चक्का जाम किया. जाम को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने बिट्टू कर्नाटक को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान बिट्टू कर्नाटक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई.