- सीएम का आदेश, नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को पहुंचाएं सुरक्षित स्थानों पर
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों पर कहर बरपा रही है, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. खासकर उन बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जो नदियों और नाले के किनारे बसी हैं. लिहाजा अब राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी और नालों के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर कहीं और बसाने के निर्देश दिए हैं.
- मेट्रो को लेकर मदन कौशिक की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून के 70 किलोमीटर के बीच मेट्रो परियोजना में राज्य सरकार कई उन्नत तकनीकी को शामिल करने जा रही है. इसी को लेकर मंगलवार को सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
- योग नगरी का रेलवे स्टेशन देख खुश हुए महाराज, कहा- ऐतिहासिक हो रहा है निर्माण
योग नगरी रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज स्टेशन देखकर काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने स्टेशन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश की सीमा सुरक्षा का भी संदेश इस स्टेशन से दिया जाएगा. इसको लेकर यहां पर एक ट्रेन का पुराना इंजन और एक पुराना प्लेन रखने की सिफारिश की जा रही है.
- हरक ने हरदा को बताया पिटा हुआ मोहरा, कहा- कुछ भूलों की नहीं होती भरपाई
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत एक पिटे हुए मोहरे की तरह हैं, जिसको जनता तवज्जो नहीं देती है इसलिये वो मुख्यमंत्री रहते हुए दो सीटों से चुनाव हार गए थे.
- कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, आपदा प्रभावितों के लिए मांगा मुआवजा
उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आई आपदा को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
- BJP MLA यौन शोषण मामला: पीड़िता का इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी कांग्रेस
द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के मामले कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को अल्मोड़ा और सोमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और विधायक महेश नेगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है.
- देहरादून नगर निगम दो दिनों के लिए बंद, उपनगर आयुक्त निकले कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. देहरादून नगर निगम कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दी है. इस बार नगर निगम के उपनगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उप नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरा कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही नगर निगम को भी दो दिनों के लिए बंद भी कर दिया गया है.
- जोशीमठ: उफनती नदी में मौत से जूझती जिंदगी, ग्रामीणों का सहारा बना पेड़
उत्तराखंड में भारी बारिश कहर लगातार जारी है. पहाड़ से मैदान तक हो रही भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है. प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और इंसान कुदरत के तांडव के बीच जूझते नजर आ रहे हैं. वहीं, चमोली में भी हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है.
- पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही, भूस्खलन में लापता महिला की खोज में जुटी SDRF
पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के गांव जुम्मा तोक एकला में अचानक भूस्खलन हुआ. इसकी चपेट में एक महिला आ गई. महिला का नाम भागू देवी बताया जा रहा है.
- कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की खबर, एम्स ऋषिकेश में लगाई गई रेडियोथेरेपी की नई मशीन
कैंसर के मरीजों के लिए ऋषिकेश एम्स से अच्छी खबर आयी है. रेडियोथेरेपी करवाने वाले कैंसर के मरीजों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा. एम्स ऋषिकेश ने अपनी सुविधाओं में इजाफा करते हुए रेडियोथेरेपी की एक नई मशीन स्थापित की है. अब एम्स में प्रत्येक दिन तकरीबन 180 मरीजों का रेडियोथेरेपी से इलाज हो सकेगा.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - देहरादून की खबर
हरक सिंह रावत ने तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत एक पीटे हुए मोहरे की तरह है, जिसके जनता तवज्जों नहीं देती है. जनता में उनकी साख एक पीटे हुए मोहरे की तरह ही है, जो मुख्यमंत्री रहते हुए दो सीटों से चुनाव हार गए थे.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
- सीएम का आदेश, नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को पहुंचाएं सुरक्षित स्थानों पर
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश न सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों पर कहर बरपा रही है, बल्कि मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गए हैं. खासकर उन बस्तियों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जो नदियों और नाले के किनारे बसी हैं. लिहाजा अब राज्य सरकार ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी और नालों के किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिन्हित कर कहीं और बसाने के निर्देश दिए हैं.
- मेट्रो को लेकर मदन कौशिक की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून के 70 किलोमीटर के बीच मेट्रो परियोजना में राज्य सरकार कई उन्नत तकनीकी को शामिल करने जा रही है. इसी को लेकर मंगलवार को सचिवालय में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
- योग नगरी का रेलवे स्टेशन देख खुश हुए महाराज, कहा- ऐतिहासिक हो रहा है निर्माण
योग नगरी रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज स्टेशन देखकर काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने स्टेशन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि देश की सीमा सुरक्षा का भी संदेश इस स्टेशन से दिया जाएगा. इसको लेकर यहां पर एक ट्रेन का पुराना इंजन और एक पुराना प्लेन रखने की सिफारिश की जा रही है.
- हरक ने हरदा को बताया पिटा हुआ मोहरा, कहा- कुछ भूलों की नहीं होती भरपाई
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि हरीश रावत एक पिटे हुए मोहरे की तरह हैं, जिसको जनता तवज्जो नहीं देती है इसलिये वो मुख्यमंत्री रहते हुए दो सीटों से चुनाव हार गए थे.
- कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन, आपदा प्रभावितों के लिए मांगा मुआवजा
उत्तराखंड में बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आई आपदा को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
- BJP MLA यौन शोषण मामला: पीड़िता का इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरी कांग्रेस
द्वाराहाट से बीजेपी विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के मामले कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को अल्मोड़ा और सोमेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और विधायक महेश नेगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है.
- देहरादून नगर निगम दो दिनों के लिए बंद, उपनगर आयुक्त निकले कोरोना पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. देहरादून नगर निगम कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दी है. इस बार नगर निगम के उपनगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उप नगर आयुक्त के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरा कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है. इसके साथ ही नगर निगम को भी दो दिनों के लिए बंद भी कर दिया गया है.
- जोशीमठ: उफनती नदी में मौत से जूझती जिंदगी, ग्रामीणों का सहारा बना पेड़
उत्तराखंड में भारी बारिश कहर लगातार जारी है. पहाड़ से मैदान तक हो रही भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है. प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और इंसान कुदरत के तांडव के बीच जूझते नजर आ रहे हैं. वहीं, चमोली में भी हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है.
- पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही, भूस्खलन में लापता महिला की खोज में जुटी SDRF
पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला तहसील के गांव जुम्मा तोक एकला में अचानक भूस्खलन हुआ. इसकी चपेट में एक महिला आ गई. महिला का नाम भागू देवी बताया जा रहा है.
- कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की खबर, एम्स ऋषिकेश में लगाई गई रेडियोथेरेपी की नई मशीन
कैंसर के मरीजों के लिए ऋषिकेश एम्स से अच्छी खबर आयी है. रेडियोथेरेपी करवाने वाले कैंसर के मरीजों को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा. एम्स ऋषिकेश ने अपनी सुविधाओं में इजाफा करते हुए रेडियोथेरेपी की एक नई मशीन स्थापित की है. अब एम्स में प्रत्येक दिन तकरीबन 180 मरीजों का रेडियोथेरेपी से इलाज हो सकेगा.