- दर्जनों हत्याएं करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, मगरमच्छ को खिलाता था लाशें !
पैरोल लेकर फरार हुए एक सीरियल किलर डॉक्टर को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेंद्र शर्मा डॉक्टर है और उस पर 2002-04 के बीच दर्जन भर से ज्यादा ट्रक/टैक्सी चालकों की हत्या का आरोप लगा था. देवेंद्र शर्मा पर 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.
- ट्राइबल टूरिज्म से बढ़ेगी उत्तराखंड की आर्थिकी, सीमांत गांवों का भी होगा विकास
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन बड़ी भूमिका निभा सकता है. प्रदेश में पर्यटन गतिविधिया बढ़ने से न सिर्फ रोजगार के अवसर खुलेंगे, बल्कि पालयन भी रुकेगा. यही कारण है कि राज्य सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है और अब सरकार ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. इसी को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात की.
- उत्तराखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, स्वास्थ्य विभाग की कवायद तेज
कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड भी प्लाज्मा थेरेपी को प्रयोग में लाया जा रहा है. दून मेडिकल कॉलेज में एक तरफ थैरेपी से जुड़ी मशीनों को लाने पर काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ इसके फौरन बाद इससे जुड़े लाइसेंस की प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा. हालांकि, ऋषिकेश एम्स पहले ही प्लाज्मा थेरेपी के लिए आवेदन कर दिया है.
- रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली को चार साल जेल की सजा
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने साल 2000 में एक पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन वेस्ट एंड के मामले में दोषी करार दी गई समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई है. मामले में सुनवाई करने वाले स्पेशल जज वीरेंद्र भट्ट ने पिछले 29 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था.
- राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 16 सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित
राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इनके अलावा 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम पांच अगस्त को होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दो सौ लोग शिरकत करने वाले हैं.
- 20 सालों का इंतजार हुआ खत्म, टिहरी विस्थापित 7 गांव राजस्व ग्राम घोषित
टिहरी विस्थापित सात गांव असेना, डोबरा, मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी और होजीयान को बीस साल के बाद राजस्व ग्राम कर दिया गया है. ऐसे में ये लोग अपना प्रतिनिधि चुन सकेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.
- पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज, शासन ने बैठाई जांच
उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है. उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई है. मामले में जांच के लिए आईएएस नीरज खैरवाल को जांच अधिकारी बनाया गया है. जिसे लेकर पेयजल निगम सचिव नितेश कुमार झा ने आदेश जारी किए हैं.
- बाघों की आबादी में जिम कॉर्बेट बना नंबर वन, 231 बाघ पार्क में मौजूद
बाघ संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या और घनत्व के लिहाज से देशभर के सभी 50 टाइगर रिजर्व में पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके साथ ही कॉर्बेट में बाघों के आहार में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में सीटीआर ने बाघों की गणना के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देश में पहले नंबर पर आया है.
- 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार
चंपावत जिला मुख्यालय में पहला हाईटेक फिल्म स्टूडियो अस्तित्व में आ गया है. एंड टीवी के शो 'द वॉइस इंडिया' के पहले सत्र के विजेता युवा गायक पवनदीप राजन और उनके लोकगायक पिता सुरेश राजन ने हाईटेक फिल्म स्टूडियो का निर्माण किया है. हाईटेक फिल्म स्टूडियो के निर्माण होने से अब क्षेत्र के कलाकारों को किसी प्रकार की रिकॉर्डिग और शूटिंग के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने रिबन काट कर स्टूडियो का शुभारंभ किया.
- एशिया से ईको चैलेंज में भाग लेने एकमात्र खिलाड़ी को भूली सरकार, गुमनामी में बीत रहा जीवन
सीमांत मोरी विकासखंड के गेंचवांण गांव के रहने वाले प्रवीण रांगड़ ने फिजी आइलैंड में हुए अंतरराष्ट्रीय ईको चैलेंज रेस में प्रतिभाग किया. जिसमें उनके साथ दो बार की एवरेस्ट विजेता रही ताशी और नुंग्शी भी थी. एशिया महाद्वीप से खुखरी वॉरियर्स टीम के यह तीनों सदस्य उत्तराखंड से ही हैं. मगर इस टीम में प्रवीण रांगड़ एक ऐसा नाम है जिसने अपने बूते ही सफलताओं का एवरेस्ट फतह किया.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत
क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स टीम ने हत्या कर लाशों को मगरमच्छ को खिलाने वाले एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. सरकार ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. वहीं, उत्तराखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज हो सकेगा. पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ जांच बैठाई गई है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten
- दर्जनों हत्याएं करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, मगरमच्छ को खिलाता था लाशें !
पैरोल लेकर फरार हुए एक सीरियल किलर डॉक्टर को क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी देवेंद्र शर्मा डॉक्टर है और उस पर 2002-04 के बीच दर्जन भर से ज्यादा ट्रक/टैक्सी चालकों की हत्या का आरोप लगा था. देवेंद्र शर्मा पर 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने का आरोप है.
- ट्राइबल टूरिज्म से बढ़ेगी उत्तराखंड की आर्थिकी, सीमांत गांवों का भी होगा विकास
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन बड़ी भूमिका निभा सकता है. प्रदेश में पर्यटन गतिविधिया बढ़ने से न सिर्फ रोजगार के अवसर खुलेंगे, बल्कि पालयन भी रुकेगा. यही कारण है कि राज्य सरकार का पर्यटन पर विशेष फोकस है और अब सरकार ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विचार कर रही है. इसी को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल से मुलाकात की.
- उत्तराखंड में भी प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, स्वास्थ्य विभाग की कवायद तेज
कोरोना को मात देने के लिए उत्तराखंड भी प्लाज्मा थेरेपी को प्रयोग में लाया जा रहा है. दून मेडिकल कॉलेज में एक तरफ थैरेपी से जुड़ी मशीनों को लाने पर काम चल रहा है, तो दूसरी तरफ इसके फौरन बाद इससे जुड़े लाइसेंस की प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा. हालांकि, ऋषिकेश एम्स पहले ही प्लाज्मा थेरेपी के लिए आवेदन कर दिया है.
- रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली को चार साल जेल की सजा
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने साल 2000 में एक पोर्टल के स्टिंग ऑपरेशन वेस्ट एंड के मामले में दोषी करार दी गई समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई है. मामले में सुनवाई करने वाले स्पेशल जज वीरेंद्र भट्ट ने पिछले 29 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था.
- राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 16 सुरक्षाकर्मी भी संक्रमित
राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इनके अलावा 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम पांच अगस्त को होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दो सौ लोग शिरकत करने वाले हैं.
- 20 सालों का इंतजार हुआ खत्म, टिहरी विस्थापित 7 गांव राजस्व ग्राम घोषित
टिहरी विस्थापित सात गांव असेना, डोबरा, मालीदेवल, सिराई, विरयाणी, लमबागड़ी और होजीयान को बीस साल के बाद राजस्व ग्राम कर दिया गया है. ऐसे में ये लोग अपना प्रतिनिधि चुन सकेंगे. साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे.
- पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज, शासन ने बैठाई जांच
उत्तराखंड पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह के खिलाफ शासन ने जांच बैठा दी है. उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई है. मामले में जांच के लिए आईएएस नीरज खैरवाल को जांच अधिकारी बनाया गया है. जिसे लेकर पेयजल निगम सचिव नितेश कुमार झा ने आदेश जारी किए हैं.
- बाघों की आबादी में जिम कॉर्बेट बना नंबर वन, 231 बाघ पार्क में मौजूद
बाघ संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बाघों की संख्या और घनत्व के लिहाज से देशभर के सभी 50 टाइगर रिजर्व में पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके साथ ही कॉर्बेट में बाघों के आहार में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऐसे में सीटीआर ने बाघों की गणना के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व देश में पहले नंबर पर आया है.
- 'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार
चंपावत जिला मुख्यालय में पहला हाईटेक फिल्म स्टूडियो अस्तित्व में आ गया है. एंड टीवी के शो 'द वॉइस इंडिया' के पहले सत्र के विजेता युवा गायक पवनदीप राजन और उनके लोकगायक पिता सुरेश राजन ने हाईटेक फिल्म स्टूडियो का निर्माण किया है. हाईटेक फिल्म स्टूडियो के निर्माण होने से अब क्षेत्र के कलाकारों को किसी प्रकार की रिकॉर्डिग और शूटिंग के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. नगरपालिका अध्यक्ष विजय वर्मा और एडीएम टीएस मर्तोलिया ने रिबन काट कर स्टूडियो का शुभारंभ किया.
- एशिया से ईको चैलेंज में भाग लेने एकमात्र खिलाड़ी को भूली सरकार, गुमनामी में बीत रहा जीवन
सीमांत मोरी विकासखंड के गेंचवांण गांव के रहने वाले प्रवीण रांगड़ ने फिजी आइलैंड में हुए अंतरराष्ट्रीय ईको चैलेंज रेस में प्रतिभाग किया. जिसमें उनके साथ दो बार की एवरेस्ट विजेता रही ताशी और नुंग्शी भी थी. एशिया महाद्वीप से खुखरी वॉरियर्स टीम के यह तीनों सदस्य उत्तराखंड से ही हैं. मगर इस टीम में प्रवीण रांगड़ एक ऐसा नाम है जिसने अपने बूते ही सफलताओं का एवरेस्ट फतह किया.