- उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कंप्यूटर ऑपरेटर निकाला संक्रमित
उत्तराखंड सचिवालय में एक बार फिर कोरोना का मामला सामने आया है. इस बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अनुभाग-2 में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव निकला है. एहतियात के तौर पर अनुभाग को सील कर दिया गया है.
- कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सख्त हुई पुलिस, कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज
सिडकुल स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी की लापरवाही से वहां काम करने वाले 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं अभी 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी में कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद कर्मचारियों को काम पर बुलाया. साथ ही कंपनी में कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाला है. साथ ही शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन किया है.
- खबर का असर: MHRD की गाइलाइन फॉलो करेगा शिक्षा विभाग, छात्रों को मिलेगी राहत
उत्तराखंड में स्कूली छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस से हो रहे नुकसान पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत ने हाल ही में ऑनलाइन क्लासेस से छात्रों को हो रहे शारीरिक नुकसान की रिपोर्ट दिखाई थी. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने एचआरडी मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को फॉलो करने का फैसला किया है.
- सावन सोमवार पर केदारनाथ में 'आस्था' का सैलाब, 800 श्रद्धालुओं ने किया पूजन
सोमवती अमावस्या के साथ-साथ आज पहाड़ के लोगों के लिए सावन का पहला सोमवार भी है. इस मौके पर केदारनाथ सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालु दर्शन-पूजन और जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से जल भरकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं और बाबा केदार का जलाभिषेक कर रहे हैं.
- राज्य आंदोलनकारी मोहन भट्ट का निधन, सीढ़ी से फिसलकर हुए थे गंभीर घायल
राज्य आंदोलनकारी मोहन भट्ट का रविवार को निधन हो गया. केबल ठीक करने के दौरान सीढ़ी से फीसलने के कारण वह चोटिल हो गए थे. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
- वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटा सकेंगे पुलिसकर्मी, प्रशिक्षण में जानी बारीकी
आपराधिक घटनाओं में अब पुलिस भी वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्यों को जुटा सकती है. इसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के करीब 200 अधिकारियों और दारोगाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले दिन जिले के 36 दारोगाओं को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सभी को DNA से संबंधित किट भी वितरित की जाएगी.
- युवक ने तमंचे के साथ बनाया था टिक टॉक वीडियो, पहुंचा सलाखों के पीछे
बैन होने से पहले टिक टॉक एप हर दिन कोई ने कोई वीडियो वायरल होता रहा है. टिक-टॉक का भूत लोगों के सिर पर इस कदर सवार हुआ कि, बेपरवाह युवा वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं.
- गुरुकुल महाविद्यालय: 6 महीने से वेतन के इंतजार में बैठे कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
गुरुकुल महाविद्यालय में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को बीते छह माह से वेतन नहीं मिला है. सोमवर को वेतन की मांग को लेकर उन्होंने कर्मचारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे.
- 9 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुले काशीपुर के बाजार, लौटी रौनक
बीते दिनों तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन किया था, जो कि आज 9 दिन के बाद खत्म हो गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर से बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी. लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंचे. वहीं कंटेनमेंट जोन में होने के कारण पुरानी सब्जी मंडी बंद है.
- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेंगे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, खुलेंगे नए आउटलेट
उत्तराखंड घूमने आने वाले सैलानियों के लिए कृषि विभाग नई पहल करने जा रहा है. उत्तराखंड के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स अब सैलानियों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे, ताकि सैलानियों के जरिए स्थानीय उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग हो सकेगी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत
सचिवालय के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अनुभाग-2 में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव निकला है. सिडकुल में कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पुलिस ने कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिक्षा विभाग अब MHRD की गाइलाइन फॉलो करेगा. राज्य आंदोलनकारी मोहन भट्ट का निधन हो गया है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten
- उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना की दस्तक, कंप्यूटर ऑपरेटर निकाला संक्रमित
उत्तराखंड सचिवालय में एक बार फिर कोरोना का मामला सामने आया है. इस बार महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अनुभाग-2 में काम करने वाला कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव निकला है. एहतियात के तौर पर अनुभाग को सील कर दिया गया है.
- कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सख्त हुई पुलिस, कंपनी प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज
सिडकुल स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी की लापरवाही से वहां काम करने वाले 288 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं अभी 400 कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी में कोरोना संक्रमण फैलने के बावजूद कर्मचारियों को काम पर बुलाया. साथ ही कंपनी में कर्मचारियों का जीवन खतरे में डाला है. साथ ही शासन-प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन किया है.
- खबर का असर: MHRD की गाइलाइन फॉलो करेगा शिक्षा विभाग, छात्रों को मिलेगी राहत
उत्तराखंड में स्कूली छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस से हो रहे नुकसान पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत ने हाल ही में ऑनलाइन क्लासेस से छात्रों को हो रहे शारीरिक नुकसान की रिपोर्ट दिखाई थी. जिसके बाद अब शिक्षा विभाग ने एचआरडी मिनिस्ट्री की गाइडलाइन को फॉलो करने का फैसला किया है.
- सावन सोमवार पर केदारनाथ में 'आस्था' का सैलाब, 800 श्रद्धालुओं ने किया पूजन
सोमवती अमावस्या के साथ-साथ आज पहाड़ के लोगों के लिए सावन का पहला सोमवार भी है. इस मौके पर केदारनाथ सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालु दर्शन-पूजन और जलाभिषेक को पहुंच रहे हैं. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से जल भरकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं और बाबा केदार का जलाभिषेक कर रहे हैं.
- राज्य आंदोलनकारी मोहन भट्ट का निधन, सीढ़ी से फिसलकर हुए थे गंभीर घायल
राज्य आंदोलनकारी मोहन भट्ट का रविवार को निधन हो गया. केबल ठीक करने के दौरान सीढ़ी से फीसलने के कारण वह चोटिल हो गए थे. उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
- वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटा सकेंगे पुलिसकर्मी, प्रशिक्षण में जानी बारीकी
आपराधिक घटनाओं में अब पुलिस भी वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्यों को जुटा सकती है. इसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के करीब 200 अधिकारियों और दारोगाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पहले दिन जिले के 36 दारोगाओं को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही सभी को DNA से संबंधित किट भी वितरित की जाएगी.
- युवक ने तमंचे के साथ बनाया था टिक टॉक वीडियो, पहुंचा सलाखों के पीछे
बैन होने से पहले टिक टॉक एप हर दिन कोई ने कोई वीडियो वायरल होता रहा है. टिक-टॉक का भूत लोगों के सिर पर इस कदर सवार हुआ कि, बेपरवाह युवा वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं.
- गुरुकुल महाविद्यालय: 6 महीने से वेतन के इंतजार में बैठे कर्मचारियों ने दी आत्मदाह की चेतावनी
गुरुकुल महाविद्यालय में 50 से ज्यादा कर्मचारियों को बीते छह माह से वेतन नहीं मिला है. सोमवर को वेतन की मांग को लेकर उन्होंने कर्मचारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे आत्मदाह कर लेंगे.
- 9 दिनों के लॉकडाउन के बाद खुले काशीपुर के बाजार, लौटी रौनक
बीते दिनों तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन किया था, जो कि आज 9 दिन के बाद खत्म हो गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर से बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी. लोग बड़ी संख्या में खरीदारी करने बाजार पहुंचे. वहीं कंटेनमेंट जोन में होने के कारण पुरानी सब्जी मंडी बंद है.
- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को मिलेंगे ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स, खुलेंगे नए आउटलेट
उत्तराखंड घूमने आने वाले सैलानियों के लिए कृषि विभाग नई पहल करने जा रहा है. उत्तराखंड के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स अब सैलानियों के लिए आसानी से उपलब्ध होंगे, ताकि सैलानियों के जरिए स्थानीय उत्पादों की अच्छी मार्केटिंग हो सकेगी.