- कोरोना के खिलाफ जंग में मिलने लगे वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम : हर्षवर्धन
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राहत देने वाली जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोन को खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में हैं. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं.
- IMPACT: कौशल्या की मदद के लिए आगे आए डीएम, अधिकारियों को भेजा गांव
कठुड़ गांव निवासी कौशल्या देवी (42) अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पारंपरिक रूप से खेतों में हल लगाकर उन्हें उपजाऊ बनाने का काम कर रही है. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कृषि विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को महिला के गांव जाकर उन्हें हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. डीएम के निर्देश पर दोनों अधिकारी शनिवार को कठुड़ गांव पहुंचे और महिला को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
- काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर राशन लेने के लिए सैकड़ों की तादाद भीड़ जुट गई थी. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी, लेकिन लोगों को बाद मालूम हुआ कि राशन बांटने की सूचना महज एक अफवाह थी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर पहुंचकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया. साथ ही उन्हें वापस उनके घर भेज दिया. वहीं, पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में पार्षद मंजू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- लॉकडाउन: राजधानी में इस बार पहले से ज्यादा सख्ती, यूपी और हिमाचल की सीमा सील
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चार संवेदनशील जिलों में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार को देहरादून में भी बाजार बंद रहा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के साथ शराब की दुकानों को भी खोला गया है. शहर में शराब की दुकान खोलने का व्यापारियों ने विरोध भी किया है.
- कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुछ लोगों ने पक्काकोट में बने कंटेनमेंट जोन में घुसकर पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- बाजपुर: दो दिनों में 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले दो दिनों में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है. बाजपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
- कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई को घूमना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
कोटाबाग इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई को बिना वजह घूमना महंगा पड़ गया है. बताया जा रहा है कि कोटाबाग झूला बाजार निवासी शख्स अपने परिजनों के साथ दिल्ली से वापस लौटा था. इस दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद भी पीड़ित मरीज का भाई बिना वजह घर बाहर घूम रहा था.
- नेलांग घाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में रेस्क्यू में जुटी SDRF, 24 घंटे से जारी अभियान
उत्तरकाशी जिले के नेलांग घाटी के दुर्गम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बीआरओ का ट्रक मलबे में दब गया. जिसकी सूचना मिलने पर उत्तरकाशी मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर घटनास्थल में ऑपरेशन चलाया गया.
- धनौल्टी में बोल्डर गिरने से दुकान और बाइक क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोगों को अब भूस्खलन का डर भी सताने लगा है. शनिवार सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में पहाड़ी से एक बोल्डर टूटकर एक दुकान पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से दुकान व बाहर खड़ी दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
- टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से यातायात ठप
बरसात का सीजन शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर मलबा गिरना आम बात है. ऐसे में चंपावत में हुई मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग भारी मलबा के कारण पिछले 8 घंटों से बंद है. इसके साथ ही जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - कोविड 19
कठुड़ गांव निवासी कौशल्या देवी की मदद के लिए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल आगे आए हैं. राशन बांटने की अफवाह फैलाकर भीड़ जुटाने पर पार्षद मंजू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.
top ten
- कोरोना के खिलाफ जंग में मिलने लगे वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम : हर्षवर्धन
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राहत देने वाली जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोन को खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में हैं. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं.
- IMPACT: कौशल्या की मदद के लिए आगे आए डीएम, अधिकारियों को भेजा गांव
कठुड़ गांव निवासी कौशल्या देवी (42) अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए पारंपरिक रूप से खेतों में हल लगाकर उन्हें उपजाऊ बनाने का काम कर रही है. ईटीवी भारत की ओर से इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसके बाद जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कृषि विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारियों को महिला के गांव जाकर उन्हें हर संभव मदद करने के निर्देश दिए. डीएम के निर्देश पर दोनों अधिकारी शनिवार को कठुड़ गांव पहुंचे और महिला को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
- काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विधायक हरभजन सिंह चीमा के कार्यालय पर राशन लेने के लिए सैकड़ों की तादाद भीड़ जुट गई थी. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ी, लेकिन लोगों को बाद मालूम हुआ कि राशन बांटने की सूचना महज एक अफवाह थी. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और मौके पर पहुंचकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया. साथ ही उन्हें वापस उनके घर भेज दिया. वहीं, पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में पार्षद मंजू देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- लॉकडाउन: राजधानी में इस बार पहले से ज्यादा सख्ती, यूपी और हिमाचल की सीमा सील
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के चार संवेदनशील जिलों में दो दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. शनिवार को देहरादून में भी बाजार बंद रहा. हालांकि इस बार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं के साथ शराब की दुकानों को भी खोला गया है. शहर में शराब की दुकान खोलने का व्यापारियों ने विरोध भी किया है.
- कंटेनमेंट जोन में मारपीट का वीडियो वायरल, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कुछ लोगों ने पक्काकोट में बने कंटेनमेंट जोन में घुसकर पिता-पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- बाजपुर: दो दिनों में 21 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. नगर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले दो दिनों में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार के लिए रुद्रपुर भेज दिया गया है. बाजपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
- कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई को घूमना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज
कोटाबाग इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाई को बिना वजह घूमना महंगा पड़ गया है. बताया जा रहा है कि कोटाबाग झूला बाजार निवासी शख्स अपने परिजनों के साथ दिल्ली से वापस लौटा था. इस दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद भी पीड़ित मरीज का भाई बिना वजह घर बाहर घूम रहा था.
- नेलांग घाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में रेस्क्यू में जुटी SDRF, 24 घंटे से जारी अभियान
उत्तरकाशी जिले के नेलांग घाटी के दुर्गम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक बीआरओ का ट्रक मलबे में दब गया. जिसकी सूचना मिलने पर उत्तरकाशी मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर घटनास्थल में ऑपरेशन चलाया गया.
- धनौल्टी में बोल्डर गिरने से दुकान और बाइक क्षतिग्रस्त, कोई जनहानि नहीं
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में लोगों को अब भूस्खलन का डर भी सताने लगा है. शनिवार सुबह जौनपुर मुख्यालय थत्युड़ के बाजार में पहाड़ी से एक बोल्डर टूटकर एक दुकान पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से दुकान व बाहर खड़ी दो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
- टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से यातायात ठप
बरसात का सीजन शुरू होते ही पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर मलबा गिरना आम बात है. ऐसे में चंपावत में हुई मूसलाधार बारिश के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय महामार्ग भारी मलबा के कारण पिछले 8 घंटों से बंद है. इसके साथ ही जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.