ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

रुद्रपुर में पुलिया खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन में अचानक आग लग गई. उफनते नाले में एक कार बह गई है. कोरोना महामारी को लेकर सरिता आर्य ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. वहीं, मेडिकल कॉलेज को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी धरने पर बैठ गए हैं. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:01 PM IST

  1. कोरोना स्थिति को लेकर पीएम की समीक्षा बैठक, जागरूकता फैलाने पर जोर
    देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.
  2. पुलिया खुदाई के दौरान अचानक जमीन से निकलने लगीं आग की लपटें
    बाजार में अचानक गैस पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. पास खड़े जेसीबी चालक ने मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया. इस दौरान व्यपारियों में हड़कंप मचा रहा.
  3. रोंगटे खड़े करने वाला है ये वीडियो, देखें पानी की तेज धार में कार का हाल
    मॉनसून की तेज बारिश पहाड़ के लोगों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी लाई है. तेज बारिश की वजह से नदी-नाले और गदेरे उफान पर हैं. जिसकी वजह से मुनस्यारी के गिरगांव में बानिक नाले के तेज बहाव में कार बह गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार सवार दो लोगों को बचा लिया.
  4. सरकार पर जमकर बरसीं सरिता आर्य, बताया- कोरोना महामारी रोकने में फेल
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार को कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह फेल बताया.
  5. मेडिकल कॉलेज को लेकर धरने पर बैठे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
    पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटद्वार के कलाल घाटी में 300 बेड के मेडिकल कॉलेज की भूमि के लिए धरना किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने वर्तमान विधायक और वन मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज की भूमि को खुर्द-बुर्द कर ईएसआई को ट्रांसफर कर दिया है. जबकि, पूरे भारत में ईएसआई द्वारा किसी भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं की गई और न ही भविष्य में इसकी कोई संभावना है.
  6. आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, 13 अपराधियों की खोली 'कुंडली'
    पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त रूख अपना लिया है. पुलिस ने जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल 29 लोगों के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की है. जबकि, 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. साथ ही पुलिस कप्तान का कहना है कि जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करेगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
  7. टिहरी: आपदा के 6 साल बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण, ग्रामीणों में रोष
    जौनपुर विकासखण्ड के लामकांडे के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. 2014 में आयी आपदा के कारण सौंग नदी पर बने 3 पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. लेकिन आपदा के 6 साल बीत जाने के बाद भी पुलों का निर्माण नहीं हो सका है. ऐसे में लोग नदी के बीचों-बीच पत्थरों के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. जो लोगों की नियति बन गई है.
  8. भूस्खलन जोन बना PWD के लिए सिर दर्द, सड़क मंत्रालय को भेजा ट्रीटमेंट प्लान
    बरसात के सीजन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण श्रीनगर से लेकर धारी चौकी के बीच फरासु हनुमान मंदिर सहित चमधार में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जहां बरसात में घंटों यातायात बाधित रहता है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए भी सिर दर्द बना हुआ है.
  9. धारचूला विधायक ने निर्माण कार्यों में लगाया अनियमितता का आरोप, मुख्य सचिव से की शिकायत
    सीमांत विधानसभा धारचूला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से शिकायत की है.
  10. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर चढ़ा कांग्रेसियों का पारा, मौन व्रत रखकर जताया विरोध
    प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. वहीं सितारगंज में दर्जनों कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर सीएचसी की मुख्य गेट पर दीप जलाकर मौन व्रत रखा. साथ ही सरकार को जगाने का प्रयास किया.

  1. कोरोना स्थिति को लेकर पीएम की समीक्षा बैठक, जागरूकता फैलाने पर जोर
    देश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की.
  2. पुलिया खुदाई के दौरान अचानक जमीन से निकलने लगीं आग की लपटें
    बाजार में अचानक गैस पाइप लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया. पास खड़े जेसीबी चालक ने मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया. इस दौरान व्यपारियों में हड़कंप मचा रहा.
  3. रोंगटे खड़े करने वाला है ये वीडियो, देखें पानी की तेज धार में कार का हाल
    मॉनसून की तेज बारिश पहाड़ के लोगों के लिए राहत के साथ-साथ आफत भी लाई है. तेज बारिश की वजह से नदी-नाले और गदेरे उफान पर हैं. जिसकी वजह से मुनस्यारी के गिरगांव में बानिक नाले के तेज बहाव में कार बह गई. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार सवार दो लोगों को बचा लिया.
  4. सरकार पर जमकर बरसीं सरिता आर्य, बताया- कोरोना महामारी रोकने में फेल
    प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसे लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सरकार को कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह फेल बताया.
  5. मेडिकल कॉलेज को लेकर धरने पर बैठे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
    पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटद्वार के कलाल घाटी में 300 बेड के मेडिकल कॉलेज की भूमि के लिए धरना किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने वर्तमान विधायक और वन मंत्री पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज की भूमि को खुर्द-बुर्द कर ईएसआई को ट्रांसफर कर दिया है. जबकि, पूरे भारत में ईएसआई द्वारा किसी भी मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं की गई और न ही भविष्य में इसकी कोई संभावना है.
  6. आपराधिक पृष्ठभूमि वालों के खिलाफ सख्त हुई पुलिस, 13 अपराधियों की खोली 'कुंडली'
    पुलिस ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए सख्त रूख अपना लिया है. पुलिस ने जिलेभर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल 29 लोगों के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई की है. जबकि, 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है. साथ ही पुलिस कप्तान का कहना है कि जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करेगा, उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
  7. टिहरी: आपदा के 6 साल बाद भी नहीं हुआ पुल का निर्माण, ग्रामीणों में रोष
    जौनपुर विकासखण्ड के लामकांडे के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. 2014 में आयी आपदा के कारण सौंग नदी पर बने 3 पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे. लेकिन आपदा के 6 साल बीत जाने के बाद भी पुलों का निर्माण नहीं हो सका है. ऐसे में लोग नदी के बीचों-बीच पत्थरों के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. जो लोगों की नियति बन गई है.
  8. भूस्खलन जोन बना PWD के लिए सिर दर्द, सड़क मंत्रालय को भेजा ट्रीटमेंट प्लान
    बरसात के सीजन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के कारण श्रीनगर से लेकर धारी चौकी के बीच फरासु हनुमान मंदिर सहित चमधार में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. जहां बरसात में घंटों यातायात बाधित रहता है. जो लोक निर्माण विभाग के लिए भी सिर दर्द बना हुआ है.
  9. धारचूला विधायक ने निर्माण कार्यों में लगाया अनियमितता का आरोप, मुख्य सचिव से की शिकायत
    सीमांत विधानसभा धारचूला के सीमावर्ती क्षेत्रों में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) की ओर से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. निर्माण कार्यों में हो रही अनियमितताओं को लेकर विधायक हरीश धामी ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से शिकायत की है.
  10. बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर चढ़ा कांग्रेसियों का पारा, मौन व्रत रखकर जताया विरोध
    प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. वहीं सितारगंज में दर्जनों कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति पर सीएचसी की मुख्य गेट पर दीप जलाकर मौन व्रत रखा. साथ ही सरकार को जगाने का प्रयास किया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.