ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

सरकार पर दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अपमान का आरोप. बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग. गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी बने कुलसचिव. सरकारी सिस्टम की खामियों पर आम आदमी की 'चोट'. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 4:59 PM IST

1- सरकार पर दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अपमान का आरोप, विपक्ष ने सुनाई खरी-खोटी

विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार पर सत्ता पक्ष के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अपमान का आरोप लगाया है. विपक्ष के विधायकों ने कहा कि सरकार की तरफ से परंपरा के विपरीत जाकर निधन के निवेश के साथ-साथ अनुपूरक बजट लाया गया, जो कि दिवंगत आत्मा का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि संसदीय परंपराओं को लेकर आज एक बार फिर से प्रकाश पंत को सदन में याद किया गया.

2- बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक घायल

कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा खादर गांव में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन युवकों को गोली मारी गई है, वो मामा-फूफा के लड़के हैं. मृतक का नाम जैकी है और जो युवक घायल हुआ है उसका नाम दीक्षित है.

3- गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी बने कुलसचिव, पदभार किया ग्रहण

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान विवि के कर्मचारियों ने गर्म जोशी ने उनकी स्वागत किया. डॉ. खंडूड़ी गढ़वाल विवि के छात्र रह चुके हैं.

4- HNB गढ़वाल विवि में बालिका परिसर खोलने की योजना पर भड़के छात्र, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि. के छात्र संगठन आर्यन ने आज कुलपति गढ़वाल विवि अन्नपूर्णा नौटियाल का विरोध करते हुए आज बुद्धि- शुद्धि यज्ञ किया. छात्रों का कहना था कि उन्होंने मांग की थी कि गढ़वाल क्षेत्र में कृषि की संभावनाएं हैं. ऐसे में छात्रों की मांग थी कि विवि में एक एग्रीकल्चर का विषय अलग से गढ़वाल विवि में खोला जाए. लेकिन इस मांग को नहीं माना गया.

5- सरकारी सिस्टम की खामियों पर आम आदमी की 'चोट', जानिए मामला

मुख्य चौराहे पर आप नेता दीपक बाली द्वारा नाला मरम्मत का काम शुरू कराये जाने से सरकारी विभागों और आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, लंबे समय से नगर में चल रहे आरओबी के निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं. वहीं, समय पर कार्य न पूरा होने और निर्माणदायी संस्था को बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड नहीं बनाए जाने पर बाली ने इसकी मरम्मत शुरू कर दी.

6- हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वेतन न मिलने से नाराज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी उनकी 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने को कह रहे हैं.

7- अपहरण के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, पांच महीने से है फरार

पिछले पांच महीने से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी के घर थाना पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची. इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी के घर 82 का नोटिस चस्पा किया गया. वहीं आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना ट्रांजिट कैम्प में चोरी के मामले दर्ज हैं.

8- सेना भर्ती अभ्यर्थियों को थमाई फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट, 1-1 हजार रुपये में हुआ सौदा

क्षेत्र में स्थित संयुक्त चिकित्सालय में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां लैब में कार्यरत कर्मचारियों ने 100 से ज्यादा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को ₹500 से ₹1,000 लेकर बिना जांच के ही फेक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दे दी है.

9- रामनगर: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्राम हाथीडंगर गांव से एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपी रकीब पर शादी का दबाव बनाया तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रकीब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

10- दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि के साथ सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुई. सत्र के पहले दिन दिवंगत पांच विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई है. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन में मौजूद नहीं रहे. सीएम वर्चुअली शीतकालीन सत्र में शामिल हुए. उधर, सत्र की कम अवधि को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति उठाते हुए अवधि बढ़ाने की मांग की है.

1- सरकार पर दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अपमान का आरोप, विपक्ष ने सुनाई खरी-खोटी

विधानसभा सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरकार पर सत्ता पक्ष के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के अपमान का आरोप लगाया है. विपक्ष के विधायकों ने कहा कि सरकार की तरफ से परंपरा के विपरीत जाकर निधन के निवेश के साथ-साथ अनुपूरक बजट लाया गया, जो कि दिवंगत आत्मा का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि संसदीय परंपराओं को लेकर आज एक बार फिर से प्रकाश पंत को सदन में याद किया गया.

2- बाइक सवार दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, एक घायल

कोतवाली क्षेत्र के बसेड़ा खादर गांव में सोमवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष के कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मार दी. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन युवकों को गोली मारी गई है, वो मामा-फूफा के लड़के हैं. मृतक का नाम जैकी है और जो युवक घायल हुआ है उसका नाम दीक्षित है.

3- गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी बने कुलसचिव, पदभार किया ग्रहण

हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान विवि के कर्मचारियों ने गर्म जोशी ने उनकी स्वागत किया. डॉ. खंडूड़ी गढ़वाल विवि के छात्र रह चुके हैं.

4- HNB गढ़वाल विवि में बालिका परिसर खोलने की योजना पर भड़के छात्र, किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि. के छात्र संगठन आर्यन ने आज कुलपति गढ़वाल विवि अन्नपूर्णा नौटियाल का विरोध करते हुए आज बुद्धि- शुद्धि यज्ञ किया. छात्रों का कहना था कि उन्होंने मांग की थी कि गढ़वाल क्षेत्र में कृषि की संभावनाएं हैं. ऐसे में छात्रों की मांग थी कि विवि में एक एग्रीकल्चर का विषय अलग से गढ़वाल विवि में खोला जाए. लेकिन इस मांग को नहीं माना गया.

5- सरकारी सिस्टम की खामियों पर आम आदमी की 'चोट', जानिए मामला

मुख्य चौराहे पर आप नेता दीपक बाली द्वारा नाला मरम्मत का काम शुरू कराये जाने से सरकारी विभागों और आरओबी निर्माण करा रही कंपनी के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, लंबे समय से नगर में चल रहे आरओबी के निर्माण कार्य से लोग परेशान हैं. वहीं, समय पर कार्य न पूरा होने और निर्माणदायी संस्था को बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड नहीं बनाए जाने पर बाली ने इसकी मरम्मत शुरू कर दी.

6- हड़ताल पर गए नगर निगम के सफाई कर्मचारी, वेतन न मिलने से नाराज

नगर निगम के सफाई कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी उनकी 6 सूत्रीय मांगों को जल्द पूरा करने को कह रहे हैं.

7- अपहरण के आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा, पांच महीने से है फरार

पिछले पांच महीने से फरार चल रहे अपहरण के आरोपी के घर थाना पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची. इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपी के घर 82 का नोटिस चस्पा किया गया. वहीं आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी थाना ट्रांजिट कैम्प में चोरी के मामले दर्ज हैं.

8- सेना भर्ती अभ्यर्थियों को थमाई फर्जी कोविड टेस्ट रिपोर्ट, 1-1 हजार रुपये में हुआ सौदा

क्षेत्र में स्थित संयुक्त चिकित्सालय में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यहां लैब में कार्यरत कर्मचारियों ने 100 से ज्यादा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों को ₹500 से ₹1,000 लेकर बिना जांच के ही फेक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दे दी है.

9- रामनगर: शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्राम हाथीडंगर गांव से एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि जब उसने आरोपी रकीब पर शादी का दबाव बनाया तो उसने महिला को जान से मारने की धमकी दी. महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रकीब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

10- दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि के साथ सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही वंदे मातरम के साथ शुरू हुई. सत्र के पहले दिन दिवंगत पांच विधायकों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई है. कोरोना संक्रमित होने के कारण मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन में मौजूद नहीं रहे. सीएम वर्चुअली शीतकालीन सत्र में शामिल हुए. उधर, सत्र की कम अवधि को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति उठाते हुए अवधि बढ़ाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.