- सोशल मीडिया पर चंद्रा पंत को मंत्री बनाने की मांग तेज, विधायक ने की ये अपील
प्रदेश में तीन कैबिनेट मंत्री के पद खाली हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर कुछ लोगों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी और पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत को मंत्री पद से नवाजे जाने की अटकलें तेज हो गई है. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चंद्रा पंत ने स्थिति को साफ किया है.
- देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज
लॉकडाउन के दौरान जिनका रोजगार छिन गया, उनको रोजगार देने के लिए नगर निगम ने भी कदम बढ़ा लिए हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नगर निगम शहर भर में 19 वेंडिंग जोन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है.
देहरादून: MDDA ने किया किशोर उपाध्याय के भाई का क्लब सील
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के भाई सचिन उपाध्याय पर एसएम हॉस्पिटैलिटी को अनियमित रूप से बनाए जाने का आरोप लगा है. जिसपर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष रनवीर सिंह चौहान के आदेश पर इसे सील कर दिया गया है. वहीं, एमडीडीए अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है.
- खटीमा: बीजेपी मंडल महामंत्री ने पूर्व मंडल अध्यक्ष पर किया तलवार से हमला, घायल
नानकमत्ता विधानसभा के झनकट मंडल महामंत्री रोशन ने पूर्व मंडल अध्यक्ष पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के दौरान नानकमत्ता के विधायक सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ने से पूर्व मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया.
- निष्कासन के बाद संजय भट्ट ने प्रीतम सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद से निष्कासित संजय भट्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय भट्ट का कहना है कि प्रीतम सिंह सत्ता पक्ष से मिले हुए हैं और संगठन में क्षेत्रवाद फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह ने उनको बिना नोटिस दिए पार्टी से निकाला है, जो संविधान का उल्लंघन है.
- टनकपुर: व्यापारियों ने किया रैपिड एंटीजन टेस्ट का विरोध
टनकपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.
- लोगों से जमीन बिक्री के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमीन की धोखाधड़ी करके कई लोगों से लाखों रुपए हड़पने वाले शातिर को पुलिस ने रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ जिले में पहले से ही धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
- रुड़की: हाथी की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप
बुग्गावाला खानपुर रेंज के कुडकावाला बीट क्षेत्र के बंदरजूड़ गांव में बीती रात एक हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने जब हाथी को मृत देखा तो इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- यहां डोली करती है एंबुलेंस का काम, तब भी नहीं बचती मरीज की जान
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में सड़क के अभाव में एक बीमार युवक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
- श्रमिकों को बाहर करने के मामले में चाय कंपनी डारेक्टर ने दी सफाई, कहा- किसी को नहीं निकाला
राजधानी के आर्केडिया-ईस्टहोपटाउन स्थित राज्य के सबसे बड़े चाय बागान के श्रमिकों को काम से बाहर करने के मामले में आखिरकार डीटीसी कंपनी प्रबंधन ने सफाई दी है. साथ ही आंदोलनरत कर्मियों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
सोशल मीडिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. प्रकाश पंत की पत्नी और पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत को मंत्री पद से नवाजे जाने की अटकलें तेज हो गई है. ऐसे में चंद्रा प्रकाश पंत ने इस बात को अफवाह बताया है.
TOP TEN NEWS
- सोशल मीडिया पर चंद्रा पंत को मंत्री बनाने की मांग तेज, विधायक ने की ये अपील
प्रदेश में तीन कैबिनेट मंत्री के पद खाली हैं, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर कुछ लोगों को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की पत्नी और पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत को मंत्री पद से नवाजे जाने की अटकलें तेज हो गई है. जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर चंद्रा पंत ने स्थिति को साफ किया है.
- देहरादून: राजधानी के 19 स्थानों पर बनेगा स्मार्ट वेंडिंग जोन, कार्य तेज
लॉकडाउन के दौरान जिनका रोजगार छिन गया, उनको रोजगार देने के लिए नगर निगम ने भी कदम बढ़ा लिए हैं. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत नगर निगम शहर भर में 19 वेंडिंग जोन के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है.
देहरादून: MDDA ने किया किशोर उपाध्याय के भाई का क्लब सील
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के भाई सचिन उपाध्याय पर एसएम हॉस्पिटैलिटी को अनियमित रूप से बनाए जाने का आरोप लगा है. जिसपर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष रनवीर सिंह चौहान के आदेश पर इसे सील कर दिया गया है. वहीं, एमडीडीए अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई में जुट गया है.
- खटीमा: बीजेपी मंडल महामंत्री ने पूर्व मंडल अध्यक्ष पर किया तलवार से हमला, घायल
नानकमत्ता विधानसभा के झनकट मंडल महामंत्री रोशन ने पूर्व मंडल अध्यक्ष पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया. घटना के दौरान नानकमत्ता के विधायक सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद थे. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर विवाद बढ़ने से पूर्व मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया गया.
- निष्कासन के बाद संजय भट्ट ने प्रीतम सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद से निष्कासित संजय भट्ट ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय भट्ट का कहना है कि प्रीतम सिंह सत्ता पक्ष से मिले हुए हैं और संगठन में क्षेत्रवाद फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह ने उनको बिना नोटिस दिए पार्टी से निकाला है, जो संविधान का उल्लंघन है.
- टनकपुर: व्यापारियों ने किया रैपिड एंटीजन टेस्ट का विरोध
टनकपुर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने व्यापारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, अब व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं.
- लोगों से जमीन बिक्री के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमीन की धोखाधड़ी करके कई लोगों से लाखों रुपए हड़पने वाले शातिर को पुलिस ने रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ जिले में पहले से ही धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
- रुड़की: हाथी की मौत से वन महकमे में मचा हड़कंप
बुग्गावाला खानपुर रेंज के कुडकावाला बीट क्षेत्र के बंदरजूड़ गांव में बीती रात एक हाथी का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने जब हाथी को मृत देखा तो इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- यहां डोली करती है एंबुलेंस का काम, तब भी नहीं बचती मरीज की जान
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में सड़क के अभाव में एक बीमार युवक को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी.
- श्रमिकों को बाहर करने के मामले में चाय कंपनी डारेक्टर ने दी सफाई, कहा- किसी को नहीं निकाला
राजधानी के आर्केडिया-ईस्टहोपटाउन स्थित राज्य के सबसे बड़े चाय बागान के श्रमिकों को काम से बाहर करने के मामले में आखिरकार डीटीसी कंपनी प्रबंधन ने सफाई दी है. साथ ही आंदोलनरत कर्मियों के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है.