ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - त्रिवेंद्र सिंह रावत

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर में 300 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का लोकार्पण किया. भारत-म्यांमार सीमा पर तीन भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों के दबाव बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. वहीं, एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:00 PM IST

  1. रुद्रपुर: सीएम ने किया 300 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का लोकार्पण
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने कोरोना सेंटर और ओपीडी का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले 31 विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  2. भारत-म्यांमार सीमा पर तीन भारतीय जवान शहीद
    मणिपुर में सेना के जवानों पर हमले की खबर सामने आई है. स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हमले में तीन असम राइफल्स के जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए हैं.
  3. बाबरी मस्जिद ट्रस्ट अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए तैयार, 9 सदस्यों के नाम घोषित
    सरकार ने 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की नींव रखने के लिए कमर कस ली है, तो वहीं अयोध्या जिले के धनीपुर गांव में एक मस्जिद के निर्माण की तैयारी भी जोरों पर है.
  4. कोरोनेशन अस्पताल में बढ़ा मरीजों का दबाव, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
    देहरादून के कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में चिकित्सक लोगों से स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी शिकायतों को लेकर अस्पताल न आने की अपील कर रहे हैं.
  5. रानीखेत में 6 महीने के बच्चे समेत 8 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
    अल्मोड़ा के रानीखेत में कोरोना मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में 8 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 6 माह का एक बच्चा भी शामिल है. कंटेनमेंट जोन में अब तक 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, क्षेत्र में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.
  6. एम्स में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, 8 नए लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
    रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. एम्स ऋषिकेश में देहरादून के भोगपुर निवासी एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.
  7. प्रवासियों को टिहरी में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री
    टिहरी जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित प्रवासी प्रवेश न कर सके इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी है. प्रवासियों को तभी एंट्री मिलेगी जब वो कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे.
  8. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को मिलेगा एक और सफारी जोन, वेटिंग से बचेंगे पर्यटक
    विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही पर्यटकों के लिए एक और टाइगर सफारी जोन बनने जा रहा है. इसमें वन संरक्षण अधिनियम की मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
  9. CORONA EFFECT: ईद पर बकरों की हो रही ऑनलाइन बिक्री, जमकर लग रही बोली
    रुड़की में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईद-उल-अज़हा पर बकरों की ऑनलाइन खरीद फरोख्त की जा रही है. बकरा कारोबारी व्हाट्सएप और अन्य सोशल नेटवर्क पर बकरों को बेचने और खरीदने के काम को अंजाम दे रहे हैं.
  10. गन्ने के खेत में उत्पात मचा रहे हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे
    पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया. खेतों में खड़े कई बीघा गन्ने और धान के पौधों को रौंद दिया. इस दौरान हाथियों को भगाने गए ग्रामीणों पर भी हाथियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

  1. रुद्रपुर: सीएम ने किया 300 बेड के कोविड-19 केयर सेंटर का लोकार्पण
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर ऊधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने कोरोना सेंटर और ओपीडी का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले 31 विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया. इस दौरान सीएम के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  2. भारत-म्यांमार सीमा पर तीन भारतीय जवान शहीद
    मणिपुर में सेना के जवानों पर हमले की खबर सामने आई है. स्थानीय उग्रवादी समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हमले में तीन असम राइफल्स के जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए हैं.
  3. बाबरी मस्जिद ट्रस्ट अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए तैयार, 9 सदस्यों के नाम घोषित
    सरकार ने 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की नींव रखने के लिए कमर कस ली है, तो वहीं अयोध्या जिले के धनीपुर गांव में एक मस्जिद के निर्माण की तैयारी भी जोरों पर है.
  4. कोरोनेशन अस्पताल में बढ़ा मरीजों का दबाव, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
    देहरादून के कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में चिकित्सक लोगों से स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी शिकायतों को लेकर अस्पताल न आने की अपील कर रहे हैं.
  5. रानीखेत में 6 महीने के बच्चे समेत 8 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
    अल्मोड़ा के रानीखेत में कोरोना मरीजों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कंटेनमेंट जोन में 8 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 6 माह का एक बच्चा भी शामिल है. कंटेनमेंट जोन में अब तक 27 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, क्षेत्र में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं.
  6. एम्स में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, 8 नए लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
    रदेशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. एम्स ऋषिकेश में देहरादून के भोगपुर निवासी एक 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है.
  7. प्रवासियों को टिहरी में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी एंट्री
    टिहरी जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित प्रवासी प्रवेश न कर सके इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी है. प्रवासियों को तभी एंट्री मिलेगी जब वो कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे.
  8. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को मिलेगा एक और सफारी जोन, वेटिंग से बचेंगे पर्यटक
    विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही पर्यटकों के लिए एक और टाइगर सफारी जोन बनने जा रहा है. इसमें वन संरक्षण अधिनियम की मंजूरी मिलने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
  9. CORONA EFFECT: ईद पर बकरों की हो रही ऑनलाइन बिक्री, जमकर लग रही बोली
    रुड़की में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईद-उल-अज़हा पर बकरों की ऑनलाइन खरीद फरोख्त की जा रही है. बकरा कारोबारी व्हाट्सएप और अन्य सोशल नेटवर्क पर बकरों को बेचने और खरीदने के काम को अंजाम दे रहे हैं.
  10. गन्ने के खेत में उत्पात मचा रहे हाथियों ने ग्रामीणों को दौड़ाया, जान बचाकर भागे
    पदमपुर देवलिया गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया. खेतों में खड़े कई बीघा गन्ने और धान के पौधों को रौंद दिया. इस दौरान हाथियों को भगाने गए ग्रामीणों पर भी हाथियों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.