- शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक
राज्य सरकार प्रदेश में अटल आदर्श विद्यालय योजना शुरू करने जा रही है. सूबे में सीबीएसई पैटर्न पर राज्य सरकार जल्द ही 190 विद्यालयों को संचालित करेगी. इसको लेकर 190 अटल आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों के साथ आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में विद्यालयों के चयन और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई.
- अल्मोड़ा: मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
विकासभवन के पास निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए मार्बल पत्थर उतारते समय 2 मजदूर दब गए. जिनमें से एक मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है.
- हरेला पर्व पर डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, अबतक हुए पौधारोपण का नहीं कोई हिसाब
उत्तराखंड में हरेला पर्व पर वन विभाग ने डेढ़ करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वन महकमे ने इसके लिए कई आयोजनों का खाका भी तैयार किया है. लेकिन विगत सालों से वन महकमे द्वारा किये जा रहे पौधारोपण का खुद विभाग के पास भी कोई हिसाब-किताब नहीं है.
- डीआईजी ने थाना चौकी प्रभारियों के किये तबादले, सौंपी गई नई जिम्मेदारी
थाने और चौकियों में तैनात उपनिरीक्षकों के हुए फेरबदल से पुलिस महकमे में निरीक्षकों के भी तबादले की अटकलें तेज हो गई हैं. डीआईजी देहरादून ने चौकी और थानों में तैनात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है.
- उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 764 पदों पर निकली भर्ती
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल, और यूजेवीएनएल में 764 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में मंजूरी मिलते ही सचिव ऊर्जा राधिका झा ने तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
- देहरादून: GMVN के सामने गहराया आर्थिक संकट, एफडी से कर्मचारियों को दे रहा वेतन
कोरोनाकाल में आम जनमानस, प्राइवेट कंपनियों के साथ ही कुछ सरकारी विभाग भी ऐसे हैं, जिन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इन सरकारी विभागों में से एक है GMVN (गढ़वाल मंडल विकास निगम). होटलों के साथ-साथ कुछ सरकारी विभाग के गेस्ट हाउसों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके कारण इन सरकारी विभागों को करोड़ों का घाटा हुआ है.
- गदरपुर: बारिश के बाद जैविक खाद बॉक्स से निकले कीड़े, व्यापारियों में आक्रोश
देर रात से हो रही बारिश के बाद सफाई अनुबंधित की गई केपीएस के कर्मचारी की लापरवाही सामने आई. यहां कंपनी द्वारा लगाए गए जैविक खाद बनाने के बॉक्स में से कीड़े निकलकर लोगों के दुकानों में घुसने लगे. जिसके बाद व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. बावजूद इसके मौके पर एक भी केपीएस कर्मचारी नहीं पहुंचे.
- यूथ कांग्रेस ने बैलगाड़ी पर सिलेंडर रखकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में आज यूथ कांग्रेस कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को बैलगाड़ी में रखकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
- सुसुआ नदी के तेज बहाव से हुआ भू-कटाव, लोगों में दहशत
डोईवाला से निकलने वाली सुसुआ नदी में हर साल बारिश के तेज बहाव से ग्रामीणों और किसानों के लिए आफत बनकर आता है. इस बार भी पहली बारिश में नदी में तेज बहाव आने से डोईवाला विधानसभा के केमरी बडकली के क्षेत्र में घरों के किनारे भूमि कटाव हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की टीम को सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए.
- ऋषिकेश: शराब ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
रानी पोखरी पुलिस ने शराब के ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी की. जिसमें कई लोग शराब पीते हुए पाए गए. रानी पोखरी थाना प्रभारी ने अवैध तरीके से शराब पिला रहे ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही सभी को सख्त हिदायत भी दी.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
राज्य सरकार 190 अटल आदर्श विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न पर संचालित करने जा रही है. अल्मोड़ा में मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत हो गई है. उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के 764 पदों पर वैकेंसी निकली है. डीआईजी ने थाना चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten
- शिक्षा मंत्री ने 190 अटल आदर्श विद्यालयों को लेकर की समीक्षा बैठक
राज्य सरकार प्रदेश में अटल आदर्श विद्यालय योजना शुरू करने जा रही है. सूबे में सीबीएसई पैटर्न पर राज्य सरकार जल्द ही 190 विद्यालयों को संचालित करेगी. इसको लेकर 190 अटल आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों के साथ आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में विद्यालयों के चयन और उसके संचालन को लेकर चर्चा की गई.
- अल्मोड़ा: मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
विकासभवन के पास निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट भवन के लिए मार्बल पत्थर उतारते समय 2 मजदूर दब गए. जिनमें से एक मजदूर की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के गांव वालों में आक्रोश देखा जा रहा है.
- हरेला पर्व पर डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, अबतक हुए पौधारोपण का नहीं कोई हिसाब
उत्तराखंड में हरेला पर्व पर वन विभाग ने डेढ़ करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वन महकमे ने इसके लिए कई आयोजनों का खाका भी तैयार किया है. लेकिन विगत सालों से वन महकमे द्वारा किये जा रहे पौधारोपण का खुद विभाग के पास भी कोई हिसाब-किताब नहीं है.
- डीआईजी ने थाना चौकी प्रभारियों के किये तबादले, सौंपी गई नई जिम्मेदारी
थाने और चौकियों में तैनात उपनिरीक्षकों के हुए फेरबदल से पुलिस महकमे में निरीक्षकों के भी तबादले की अटकलें तेज हो गई हैं. डीआईजी देहरादून ने चौकी और थानों में तैनात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है.
- उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 764 पदों पर निकली भर्ती
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन के तीनों निगमों यूपीसीएल, पिटकुल, और यूजेवीएनएल में 764 पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है. ऐसे में मंजूरी मिलते ही सचिव ऊर्जा राधिका झा ने तीनों निगमों के प्रबंध निदेशकों को अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
- देहरादून: GMVN के सामने गहराया आर्थिक संकट, एफडी से कर्मचारियों को दे रहा वेतन
कोरोनाकाल में आम जनमानस, प्राइवेट कंपनियों के साथ ही कुछ सरकारी विभाग भी ऐसे हैं, जिन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. इन सरकारी विभागों में से एक है GMVN (गढ़वाल मंडल विकास निगम). होटलों के साथ-साथ कुछ सरकारी विभाग के गेस्ट हाउसों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसके कारण इन सरकारी विभागों को करोड़ों का घाटा हुआ है.
- गदरपुर: बारिश के बाद जैविक खाद बॉक्स से निकले कीड़े, व्यापारियों में आक्रोश
देर रात से हो रही बारिश के बाद सफाई अनुबंधित की गई केपीएस के कर्मचारी की लापरवाही सामने आई. यहां कंपनी द्वारा लगाए गए जैविक खाद बनाने के बॉक्स में से कीड़े निकलकर लोगों के दुकानों में घुसने लगे. जिसके बाद व्यापारियों ने हंगामा कर दिया. बावजूद इसके मौके पर एक भी केपीएस कर्मचारी नहीं पहुंचे.
- यूथ कांग्रेस ने बैलगाड़ी पर सिलेंडर रखकर महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी कड़ी में आज यूथ कांग्रेस कुमाऊं मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को बैलगाड़ी में रखकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
- सुसुआ नदी के तेज बहाव से हुआ भू-कटाव, लोगों में दहशत
डोईवाला से निकलने वाली सुसुआ नदी में हर साल बारिश के तेज बहाव से ग्रामीणों और किसानों के लिए आफत बनकर आता है. इस बार भी पहली बारिश में नदी में तेज बहाव आने से डोईवाला विधानसभा के केमरी बडकली के क्षेत्र में घरों के किनारे भूमि कटाव हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की टीम को सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए.
- ऋषिकेश: शराब ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी, संचालकों में मचा हड़कंप
रानी पोखरी पुलिस ने शराब के ठेकों के पास बने ढाबों में छापेमारी की. जिसमें कई लोग शराब पीते हुए पाए गए. रानी पोखरी थाना प्रभारी ने अवैध तरीके से शराब पिला रहे ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की. साथ ही सभी को सख्त हिदायत भी दी.