1- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम की अपील, पहले मतदान फिर जलपान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों से बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोविड-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदान करने और 'लोकतंत्र के पर्व' में हिस्सा लेने की अपील की.
2- LIVE : 24 घंटों में 58,439 नए मामले, 508 लोगों की मौत
कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,10,803 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,59,509 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
3- गो-एयर का अधिकारी यौन उत्पीड़न का दोषी पाया गया
गो एयर ने अपनी आंतरिक जांच में कॉरपोरेट संचार एवं जनसंपर्क टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी को दो महिला कर्मचारियों के यौन उत्पीड़न का दोषी पाया है. विमानन उद्योग के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
4- बंगाल इकाई में मतभेद सुलझाने के लिए आगे आए भाजपा के केंद्रीय नेता
भाजपा बंगाल के प्रभारी केंद्रीय नेताओं ने दखल देकर पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बीच विवाद सुलझाया. घोष ने युवा शाखा की सभी जिला समितियों को पिछले सप्ताह भंग कर दिया था.
5- भारत के साथ होने वाले मुकाबले पर है स्टार्क की नजर
भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है और मेजबान टीम के स्टार फास्ट बॉलर मिशेल स्टार्क इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
6- गदरपुर: सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, फूंका पुतला
पालिका अध्यक्ष द्वारा बोर्ड बैठक के समाप्त करने की घोषणा से नाराज सभासदों ने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के खिलाफ जमकर नारेबाजी. इस दौरान सभासदों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पालिका गेट के सामने पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस का पुतला फूंका.
7- राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने BJP पर साधा निशाना
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कर्णप्रयाग से भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
8- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमडी की 14 सीटों को मिली मान्यता, लंबे समय से थी मांग
राजकीय मेडिकल कॉलेज में मेडिसन विभाग के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने 14 सीटों की मान्यता दी है. वहीं 14 सीटों में दो सीट की मान्यता ईएनटी विभाग को भी मिली है.
9- कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी शुरू, दिया जा रहा प्रशिक्षण
जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने को लेकर सीडीओ आरएस रावत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के शीघ्र आने की संभावनाएं हैं.
10- घाटों की मरम्मत के लिए कुंभ मेला अधिकारी से मिले पार्षद दल के उपनेता, सौंपा ज्ञापन
जनपद की अनेक समस्याओं को लेकर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी एवं पार्षद विनित जौली ने कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत से भेंट की. इस दौरान अनिरूद्ध भाटी ने समस्याओं के निदान के लिए दीपक रावत को एक ज्ञापन भी सौंपा.