उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM
1- कांग्रेस ने हरक सिंह रावत पर बोला हमला, कहा- उपलब्धियों को रखें जनता के सामने
पूर्व कांग्रेस प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा में कुछ भी काम नहीं हुआ है. वहीं जो कार्य हो रहे हैं वे पूर्व की सरकार में स्वीकृत हुए हैं.
2- प्रीतम सिंह ने कहा राज्य में आप का कोई वजूद नहीं, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है. रामनगर पहुंचे प्रीतम ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पर भी निशाना साधा.
3 नैनीताल जनपद की कई फैक्ट्रियां बंद, कैसे रुकेगा पलायन?
प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने नैनीताल जनपद में कई छोटे-बड़े उद्योगों का स्थापना की, लेकिन आज यह उद्योग बंद हो चुके हैं. कई सरकार आई और चली गईं, लेकिन सरकारों ने इन उद्योगों को दोबारा चालू कराने की जहमत तक नहीं उठाई.
4- काशीपुर: कोरोना ने तोड़ी उद्यमियों की कमर, बंदी की कगार पर पहुंचे कई उद्योग
काशीपुर में कोरोना की वजह से सभी उद्योग धंधे बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं. उद्यमियों का कहना है कि प्रदेश सरकार की ओर से उनकी कोई सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे उनके उद्योग पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
5- उत्तराखंड के आईजी जेल भी हुए क्वारंटाइन, सीए को हुआ है कोरोना
उत्तराखंड जेल आईजी बने आईपीएस एपी अंशुमान के अधीन कार्यरत सीए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में एहतियातन आईजी जेल क्वारंटाइन हो गए हैं.
6- निजी कंपनी पर UPCL की मेहरबानी, कई अफसरों को पड़ने वाली है भारी
यूपीसीएल के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को एक निजी कंपनी पर मेहरबानी दिखाना भारी पड़ सकता है. आरोप है कि निजी कंपनी पर ₹70 करोड़ से ज्यादा का बकाया है, लेकिन यूपीसीएल के अधिकारियों ने कंपनी पर पैसा लेने का दबाव नहीं बनाया.
7- सीएम से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने स्थगित किया आंदोलन, इस्तीफे की दी थी धमकी
पिछले कई दिन से काली पट्टी बांधकर काम कर रहे डॉक्टरों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है. मुख्यामंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने ये फैसला लिया है.
8- खुशखबरी: रामनगर में 45 भूमिहीन परिवारों को मिलेंगे प्रधानमंत्री आवास
कोटाबाग ब्लॉक के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पत्तापानी में गरीबों के रहने के लिए मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है. योजना के तहत 45 मकान बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे.
9- कोविड केयर सेंटर में कर रहे थे शराब पार्टी, फोटो हो गया वायरल
प्रदेश में कोरोना से अब तक 330 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन लोग अब भी कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. गैरसैंण के भराड़ीसैंण में विधानसभा परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों की शराब पीने की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
10- देश के चार शहरों में मेट्रो सेवाएं बहाल, यहां जानिए यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें
कोरोना महामारी के कारण देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से रियायत दी जा रही है. ढील दिए जाने की इसी कड़ी में 'अनलॉक-4' के तहत आज से देश के चार शहरों- दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ और बेंगलुरु में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं दोबारा शुरू हो गई हैं.