ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM - Morning news

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर के पांच सदस्यों को एम्स ऋषिकेश से मिली छुट्टी, पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand news
उत्तराखंड बुलेटिन
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 7:05 AM IST

1- प्रदेश में कोरोना के 29 नए केस, 958 हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 958 पहुंच गई है. इसके साथ ही 22 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 222 पहुंच गई है.

2- शांतिकुंज प्रमुख से डेढ़ घंटे हुई पूछताछ, शिष्या ने लगाया है रेप का आरोप

शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर छत्तीसगढ़ की एक शिष्या ने रेप करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर रही हरिद्वार पुलिस ने शनिवार देर रात डॉ. प्रणव पांड्या से डेढ़ घंटे पूछताछ की है.

3- सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्यों को अस्पताल से दी छुट्टी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राज्य के पर्यटन मंत्री के परिवार के पांच सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बताया गया कि यह सभी सदस्य एसिम्टमेटिक (जिस व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हों) थे. लिहाजा, केंद्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

4- सतपाल महाराज के पड़ोसियों से पूछताछ, जानकारियां जुटा रहा स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद देहरादून ने सतपाल महाराज के आस-पास के हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके में लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.

5- सतपाल महाराज के घर रूटीन चेकअप के लिए जाने वाली डॉक्टरों की टीम होम क्वारंटाइन

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार में कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब उनके घर रूटीन चेकअप में जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के 6 लोगों को होम क्वारंटाइन के आदेश जारी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

6- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाए आरोप, कहा- कोरोना के नाम पर कर रहे राजनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह नाकाम करार दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य मे बीते 70 दिनों में कोरोना को लेकर विभिन्न प्रकार के मामलों में तीन हजार से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान स्थिति के लिए पूरी तरह से त्रिवेंद्र सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार वैश्विक महामारी से लड़ने के बजाय अपनी सरकार और अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है.

7- अवैध वसूली करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित कर दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून में थाना डोईवाला में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अवैध वसूली मामलें की जांच रिपोर्ट आ गई हैं. प्रथम दृष्टिया में जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए है. ऐसे में अवैध वसूली की पुष्टि होने पर तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को डीआईजी द्वारा निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है. वहीं मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की विवेचना डोईवाला सर्कल ऑफिसर चंद्रभान सिंह को सौंपी गई है.

8- मसूरी: विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने जांच कर दुकानदारों को दिया प्रमाण पत्र

विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा मसूरी में दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने माप उपकरणों पर मोहर लगाकर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए. मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की लाॅकडाउन को लेकर ज्यादातर दुकानदारों द्वारा माप उपकरणों की जांच करा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था.

9- उत्तराखंड कैबिनेट में शामिल कौन होगा संस्थागत क्वारंटाइन और कौन नहीं, DM ने किया साफ

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और परिवार के अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले 20 मंत्रियों और अधिकारियों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

10- कैबिनेट के प्रस्ताव का श्रमिक संगठन कर रहे विरोध

श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर यूं तो श्रमिक संगठन सरकारों पर गरजते रहे हैं. लेकिन इस बार त्रिवेंद्र सरकार का यूनियनों के नियमों में बदलाव करना इनके गुस्से का कारण बन गया है. दरअसल त्रिवेंद्र सरकार ने हाल ही में श्रम कानूनों के तहत यूनियन बनाने के नियमों में बदलाव किया है.

1- प्रदेश में कोरोना के 29 नए केस, 958 हुई संक्रमितों की संख्या

उत्तराखंड में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 958 पहुंच गई है. इसके साथ ही 22 और मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 222 पहुंच गई है.

2- शांतिकुंज प्रमुख से डेढ़ घंटे हुई पूछताछ, शिष्या ने लगाया है रेप का आरोप

शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पांड्या पर छत्तीसगढ़ की एक शिष्या ने रेप करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच कर रही हरिद्वार पुलिस ने शनिवार देर रात डॉ. प्रणव पांड्या से डेढ़ घंटे पूछताछ की है.

3- सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्यों को अस्पताल से दी छुट्टी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती राज्य के पर्यटन मंत्री के परिवार के पांच सदस्यों को सोमवार शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. बताया गया कि यह सभी सदस्य एसिम्टमेटिक (जिस व्यक्ति में रोग के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हों) थे. लिहाजा, केंद्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

4- सतपाल महाराज के पड़ोसियों से पूछताछ, जानकारियां जुटा रहा स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद देहरादून ने सतपाल महाराज के आस-पास के हिस्से को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके में लोगों से पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा कर रही हैं.

5- सतपाल महाराज के घर रूटीन चेकअप के लिए जाने वाली डॉक्टरों की टीम होम क्वारंटाइन

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनके परिवार में कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. अब उनके घर रूटीन चेकअप में जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के 6 लोगों को होम क्वारंटाइन के आदेश जारी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

6- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने त्रिवेंद्र सरकार पर लगाए आरोप, कहा- कोरोना के नाम पर कर रहे राजनीति

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार को कोरोना संक्रमण से निपटने में पूरी तरह नाकाम करार दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य मे बीते 70 दिनों में कोरोना को लेकर विभिन्न प्रकार के मामलों में तीन हजार से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान स्थिति के लिए पूरी तरह से त्रिवेंद्र सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार वैश्विक महामारी से लड़ने के बजाय अपनी सरकार और अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है.

7- अवैध वसूली करने वाले तीनों पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, निलंबित कर दर्ज हुआ मुकदमा

देहरादून में थाना डोईवाला में तैनात तीन पुलिसकर्मियों पर पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान अवैध वसूली मामलें की जांच रिपोर्ट आ गई हैं. प्रथम दृष्टिया में जांच रिपोर्ट में तीनों पुलिस कर्मियों पर लगे आरोप सही पाए गए है. ऐसे में अवैध वसूली की पुष्टि होने पर तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को डीआईजी द्वारा निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है. वहीं मामले में तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ आगे की विवेचना डोईवाला सर्कल ऑफिसर चंद्रभान सिंह को सौंपी गई है.

8- मसूरी: विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम ने जांच कर दुकानदारों को दिया प्रमाण पत्र

विधिक माप विज्ञान नियंत्रक केंद्र द्वारा मसूरी में दुकानदारों के माप उपकरणों की जांच की गई. इस दौरान अधिकारियों ने माप उपकरणों पर मोहर लगाकर सभी दुकानदारों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए. मसूरी व्यापार मंडल के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया की लाॅकडाउन को लेकर ज्यादातर दुकानदारों द्वारा माप उपकरणों की जांच करा प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया जा सका था.

9- उत्तराखंड कैबिनेट में शामिल कौन होगा संस्थागत क्वारंटाइन और कौन नहीं, DM ने किया साफ

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत और परिवार के अन्य लोगों में कोरोना संक्रमण के बाद से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, जिला प्रशासन ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले 20 मंत्रियों और अधिकारियों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है. डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

10- कैबिनेट के प्रस्ताव का श्रमिक संगठन कर रहे विरोध

श्रम कानूनों में बदलाव को लेकर यूं तो श्रमिक संगठन सरकारों पर गरजते रहे हैं. लेकिन इस बार त्रिवेंद्र सरकार का यूनियनों के नियमों में बदलाव करना इनके गुस्से का कारण बन गया है. दरअसल त्रिवेंद्र सरकार ने हाल ही में श्रम कानूनों के तहत यूनियन बनाने के नियमों में बदलाव किया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 7:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.