रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- देशभर में कोरोना संक्रमण
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 56,342 है. वही, 1886 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है. जबकि 24 घंटे में 3,390 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. - उत्तराखंड में कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का दो नए मामले सामने आए हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऋषिकेश एम्स भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. - सीबीएसई : 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी
10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान सामने आया है. उन्होंने घोषणा की है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10 व 12वीं की बची हुई परीक्षाएं एक से 15 जुलाई के बीच कराएगा. - किसानों को 2,000 करोड़ का ऋण देने का लक्ष्य
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग और नाबार्ड के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में किसानों को इस वित्तीय वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही प्रवासी उत्तराखंडियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण भी दिया जाएगा. - कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बांटेंगे 10 हजार राशन किट
लॉकडाउन की मार गरीबों पर सबसे ज्यादा पड़ी है. ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जाएंगे और एपीएल कार्ड धारक को 10 हजार राशन किट वितरित करेंगे. - 30 घंटे बाद खुला गंगोत्री हाईवे
सुनगर के समीप रिडा नामे तोक में भारी भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे बंद हो गया था. 30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही शुरू हुई. - राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर लिंक रोड का किया उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने भी उपस्थित थे. - भारतीय वायुसेना का MiG-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त
भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त. वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि जालंधर के समीप वायु सेना अड्डे से मिग-29 विमान प्रशिक्षण अभियान पर था. विमान में तकनीकी खामी आ गई थी और पायलट विमान पर काबू नहीं पा सका. - मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 16 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. ये हादसा औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर शुक्रवार सुबह 6.30 बजे के करीब हुआ है. - 14 मई से शुरू होंगी उत्तराखंड NIT की ऑनलाइन परीक्षाएं
उत्तराखंड एनआईटी के सभी 893 छात्रों के लिए अब ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था की गई है. कोर्स समन्वयक की ओर से ई-मेल के माध्यम से पंजीकृत परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र भेजा जाएगा. प्रश्न पत्र पूरी तरीके से पासवर्ड से सुरक्षित होगा.