सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें
- अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. इस दौरान पूरे परिवार का कोरोना सैंपल लिया गया है. अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे संपर्क में आने वाले शख्स भी अपना कोरोना टेस्ट कराए. - ETV BHARAT की खबर का असर, सैटेलाइट फोन कॉल का खर्च वहन करेगी सरकार
ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एलान किया है कि राज्य सरकार सैटेलाइट फोन की महंगी कॉल दरों का कुछ हिस्सा वहन करेगी. - उत्तराखंड में 3,417 कोरोना संक्रमित, अब तक 46 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,417 पहुंच चुका है. जबकि 2,748 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 46 मरीजों की अब तक इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - राज्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों के साथ कोरोना समीक्षा बैठक की, दिए निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्यमंत्री रेखा आर्या ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ रहा है. - काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए आधे घंटे में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट
काशीपुर में रैपिड एंटीजन टेस्ट का शुरुआत की गई है. कोरोना को रोकने के लिए अब कंटनमेंट जोन में या अन्य संवदेनशील क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किए जाएंगे. - देहरादून में बाजार की साप्ताहिक बंदी में बदलाव, अब इस दिन खुलेंगे बाजार
नए आदेशों के तहत अब डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत रविवार के स्थान पर बुधवार को और सहसपुर व सेलाकुई में शनिवार के स्थान पर बुधवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी. - डेंगू-मलेरिया से लड़ने के लिए जिला अस्पताल ने कसी कमर, पूरी की तैयारियां
हरिद्वार में डेंगू-मलेरिया के प्रकोप को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. पिछली बार हरिद्वार के ब्लड बैंक में ब्लड सेल्स की कमी हो गई थी. जिसे लेकर इस बार हरिद्वार जिला अस्पताल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. - उत्तराखंड में भारी बारिश का अंदेशा, ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के की जिलों में ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. - हरिद्वार में दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र पर छापा, सील
हरिद्वार में ड्रग इंस्पेक्टर ने दो मेडिकल स्टोर्स और एक जन औषधि केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की है. इस दौरान कई खामियां पाई गईं. - दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन, अब प्रशासन ने बनाई ये योजना
देहरादून में दुकानदार और ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसे लेकर अब जिला प्रशासन दुकानदारों से जुर्माना राशि वसूलने और दुकान बंद कराने की योजना बना रहा है.