सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- गैंगस्टर विकास दुबे ने यूपी एसटीएफ पर चलाई गोली, मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे मुठभेड़ में मारा गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले विकास को लेकर STF उज्जैन(मध्य प्रदेश) से कानपुर देहात होते हुए कानपुर जा रही थी. - उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंचा, अब तक 46 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,305 पहुंच चुका है, जबकि 2,701 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अभी तक 46 मरीजों की मौत हो चुके है. - उत्तराखंड सरकार का ये फैसला तोड़ेगा चीन की 'कमर'
चीन की कमर तोड़ने के लिए उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार चीनी प्रोडक्ट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब से राज्य सरकार का कोई विभाग चीनी उपकरण नहीं खरीदेगा. सभी विभागों को इस पर अमल करने के निर्देश दिए गए हैं. - केदारनाथ धाम में रुकवाया गया PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का काम, संत समाज ने किया विरोध
तीर्थ पुरोहित और संत समाज केदारनाथ में गुफाओं के भीतर हो रहे निर्माण कार्यों के विरोध में भी उतर आये हैं. संतों का कहना है कि केदारनाथ धाम स्थित गुफाओं का अपना अलग महत्व है. - खुशखबरीः 15 जुलाई से देहरादून से बेंगलुरु-हैदराबाद के बीच सीधी हवाई सेवा होगी शुरू
देहरादून से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए सीधी हवाई सेवा 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है. ये सेवाएं सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी. - मुख्यमंत्री के पड़ोस में ठप ऑनलाइन क्लास, बच्चों को खूब रुलाते हैं नेटवर्क
देशभर में ऑनलाइन क्लासेस का छात्रों को लाभ मिल रहा है, लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों की भिन्नता के चलते उत्तराखंड में हालात इससे कुछ जुदा हैं. ईटीवी भारत ने ऑनलाइन क्लासेस की सफलता के दावे और हकीकत का रियलिटी चैक किया है, ताकि सरकार और शिक्षा विभाग को जमीनी हकीकत दिखाई जा सकें. - जानिए उत्तराखंड में आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. ऊधम सिंह नगर और चंपावत जिले में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दोनों जनपदों में बिजली गिरने की भी आशंका है. - हल्द्वानी में भारी बारिश से घरों और दुकानों में घुसा पानी
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश के चलते सड़कों पर पानी का सैलाब हो गया. हालत ये है कि घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया है. - SDRF ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, अस्पतालों में बांटे पीपीई किट और मास्क
राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड ने आज पहले चरण में कोरोना और डेंगू के मद्देनजर कोरोनेशन, सीएमआई और महंत इंद्रेश अस्पताल को मास्क, पीपीई किट सहित गद्दे-कंबल वितरित किए हैं. - उत्तराखंड में बीज बम अभियान का आगाज, 15 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम
हिमालय पर्यावरण जड़ी-बूटी ऐग्रो संस्थान जाड़ी की ओर से पर्यावरण संरक्षण के अलावा मानव और वन्यजीवों के बीच बढे़ संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 9 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा