सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,355 पहुंचा
देश-दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस अब उत्तराखंड में भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. प्रदेश में रविवार को 52 नए मामले सामने आये. इससे प्रदेश में संक्रमितों का आकंड़ा 1,355 हो गया. अब तक इलाज के दौरान 13 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 528 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 827 है. - उत्तराखंड में आज से खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट और मॉल
अनलॉक 1.0 में आज से उत्तराखंड के धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल खुलेंगे. द्र सरकार के निर्देशों पर उत्तराखंड सरकार ने होटल्स, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल के साथ-साथ धार्मिक स्थलों को आज से खोलने की गाइड लाइन जारी कर दी है. - कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ें
कांग्रेस ने आर्थिक तंगी के मुद्दे पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा और कर्ज लेकर घी पीने की आदत छोड़ने को सलाह दी है. साथ ही कांग्रेस ने दायित्वधारियों की तनख्वाह और खर्चे में लाखों बर्बाद ना करने को कहा है. यही नहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि त्रिवेंद्र सरकार के आने के बाद बाद उत्तराखंड कर्जे में डूब गया है और पिछले 3 सालों में सैकड़ों करोड़ का कर्ज बेवजह लिया गया है. - सैनिटाइजेशन के नाम पर 'खेल', केमिकल के नाम पर छिड़का पानी
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शहरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. देहरादून शहर में किए जा रहे सैनिटाइजेशन के नाम पर 'खेल' सामने आया है. ETV BHARAT के कैमरे में सैनिटाइजेशन के नाम पर हो रहे 'खेल' की तस्वीरें कैद हैं. - 'अनलॉक' के बाद भी नहीं खुलेगा कैंपटी फॉल
विश्व विख्यात पर्यटन स्थल कैंपटी फॉल के व्यापारियों ने 8 जून से होने वाले अनलाॅक को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. यहां के व्यापारियों ने आगामी 7 दिनों तक कैंपटी फॉल न खोलने का निर्णय लिया है. कैंपटी फॉल के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुंदर सिंह रावत ने कहा कि कैंपटी फॉल विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है ऐसे में यहां पर देश-विदेश से रोज हजारों की संख्या में सैलानी आएंगे, जिसके कारण कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. - जानिए आज प्रदेश में मौसम का हाल
उत्तराखंड में आज मौसम मिला-जुला रहने की संभावना है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है. - सीएम ने आपदा प्रबंधन के तीन साल को बताया सबसे अहम
प्रदेश में आपदा प्रबंधन के पिछले तीन साल बहुत ही अहम रहे हैं. इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आपदा प्रबंधन की ओर से इन तीन सालों में संवेदनशील गांवों में कई परिवारों का पुनर्वास किया जा चुका है. साथ ही प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं. - भारत सरकार की टीम ने हल्द्वानी कोविड-19 सेंटर्स का लिया जायजा
रविवार को भारत सरकार की एक टीम ने नैनीताल जिले में कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस टीम में वाणिज्यिक विभाग की संयुक्त सचिव निधिमणी त्रिपाठी, उपनिदेशक एनसीडीसी निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी प्रनय वर्मा शामिल थे. भारत सरकार की टीम ने मोतीनगर में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. - भीड़भाड़ वाले बाजारों में करना होगा नियमों का पालन, नहीं तो हो जाएगी मुश्किल
वर्तमान समय में राज्य सरकार ने धीरे-धीरे सभी व्यवसायिक गतिविधियों को खोले जाने की अनुमति दी है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया की डीआईजी के निर्देश पर आज भीड़भाड़ वाले स्थानों आढ़त बाजार, दर्शनी गेट, राजा रोड, हनुमान चौक आदि स्थानों का निरीक्षण किया गया. इन स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान मुख्य बाजारों में लोगों की आवाजाही के दौरान संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए व्यापार मंडल ने सहयोग करने बात कही. - चीड़ के जंगल में धधकी आग, वन विभाग ने किया मुकदमा दर्ज
केदारनाथ वन प्रभाग के क्षेत्र के गलनाऊ गांव के पास चीड़ के जंगलों में अचानक आग लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखकर गलनाऊ गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.