7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- CBSE RESULT: लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई ने इस बार छात्र-छात्राओं को बड़ा तोहफा दिया है. अंक तालिका पर फेल लिखने की बजाए एसेंशियल रिपीट लिखा गया है. इस बार 14वें स्थान पर काबिज देहरादून रिजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत गिरा. - सरकार की योजना से पांच लाख से अधिक कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
उत्तराखंड सरकार एक बार फिर से राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की शुरूआत करने जा रही है. जिसके बाद राज्य के तकरीबन 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को सस्ती दरों पर बाजार से सामान मिल पाएगा. इस योजना के लिए कल्याण निगम ने सृष्टि डिपार्टमेंटल स्टोर से एमओयू किया है. - सीबीएसई रिजल्ट: रामनगर की बेटी प्रियांशी मित्तल ने किया उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल
सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रामनगर की बेटी प्रियांशी मित्तल ने 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक लाकर उत्तराखंड में दूसर स्थान हासिल किया है. प्रियांशी रामनगर के लिटिल स्कॉलर स्कूल की छात्रा है. - कोटद्वार: दो मासूम सहित चार लोगों में कोरोना की पुष्टि, कुल आंकड़ा 169 पहुंचा
जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सोमवार को दो मासूमों सहित चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है. - उत्तराखंड में पनाह लेने वाले विकास दुबे गैंग पर पुलिस की पैनी नजर, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
यूपी पुलिस की नजर विकास दुबे के गुर्गों पर है. आशंका जताई जा रही है विकास दुबे के सहयोगी बचने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों का सहयोग लेकर उत्तराखंड की ओर पनाह ले सकते हैं. जिसे लेकर उत्तराखंड की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. - भारत में ₹75 हजार करोड़ का निवेश करेगा गूगल
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के जरिए गूगल कंपनी भारत में अगले 5 से 7 वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. - राजस्थान सरकार को नहीं है खतरा, बहकावे में आए विधायक को गलती हुई महसूस: हरीश रावत
हरीश रावत ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और जिन विधायकों को धनबल के जरिए भाजपा खरीदना चाहती थी, उनको अपनी गलती महसूस होने लगी है. हरदा ने कहा कि भाजपा नैतिक मूल्यों को भूलकर खरीद फरोख्त को बढ़ावा दे रही है. - पंचायत प्रतिनिधियों से CM त्रिवेंद्र ने किया ई-संवाद, आत्मनिर्भर भारत पर दिया जोर
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों से ई-संवाद किया. सीएम ने पंचायत प्रतिनिधियों से स्वरोजगार पर जोर देने को कहा. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा और पीएम मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा. - ऋषिकेश के तपोवन में जर्मन महिला में कोरोना की पुष्टि, क्वारंटाइन किये गये सभी विदेशी नागरिक
ऋषिकेश के तपोवन में एक जर्मन महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इसके साथ ही हिमाचल के रहने वाले एक युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. - चारधाम, चुनौती और सुविधाएं, पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने में जुटी सरकार
त्रिवेंद्र सरकार चारधाम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बना रही है, ताकि भविष्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ाई जा सके. सरकार के लिए चारधाम यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है.