- क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
देहरादून में बीते रोज क्वारंटाइन सेंटर में युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नोडल अधिकारी और संबंधित डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. यही, नहीं बीते दिनों गर्भवती महिला की इलाज न मिलने से मौत के मामले में भी सीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए ये तमाम निर्णय लिए. सीएम ने सभी नियमों और आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी किये.
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1759 पहुंची, आज मिले 35 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 35 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,759 पहुंच चुका है. जबकि, 1023 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं
- बिना मास्क दिखे या क्वारंटाइन का किया उल्लंघन तो लगेगा बड़ा जुर्माना, राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी
केरल और ओडिशा के बाद अब महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश 1897 में संशोधन करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है. जिसको राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड राज्य संशोधन अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) को मंजूरी दी.
- हल्द्वानी पहुंचा शहीद यमुना प्रसाद का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक हादसे में शहीद हुए सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच गया है. शहीद का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए हल्द्वानी आर्मी कैंट पहुंचाया गया है. जहां सेना के जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 7 बजे उसके निवास स्थान गोरापड़ाव लाया जाएगा. जिसके बाद रानीबाग चित्र शीला घाट में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर बन गए. इनमें 333 भारतीय कैडेट्स और मित्र देशों के 90 कैडेट्स अफसर बने. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स अफसर बने हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बने. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा रहा.
- पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक
कोरोना का असर इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड पर साफतौर से देखा गया. IMA की पासिंग आउट परेड इस बार बेहद ही सादगी में संपन्न हुई. इस बार पीपिंग सेरेमनी में परिजनों की जगह ऑफिसर्स ने जांबाज अधिकारियों के रैंक सजाए. देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 31 जांबाज सेना में अधिकारी बनें. इन अधिकारियों में पिथौरागढ़ के दो ऐसे भी भाई शामिल हैं, जो एक-साथ पले-बढ़े और एक साथ ही आईएमए में दाखिल भी हुए.
- चमोली: तलवाड़ी के धर्मवीर बने सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी से झूम उठा गांव
तलवाड़ी के धर्मवीर सिंह बिष्ट सेना मे अफसर बन गए हैं. धर्मवीर बिष्ट शनिवार को देहरादून की सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में इंजीनियर कोर में शामिल हुए हैं. धर्मवीर के सेना में अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल है.
- युवा सैन्य अफसर ने ETV BHARAT को कहा 'THANK YOU', पाकिस्तान बॉर्डर पर जताई तैनाती की इच्छा
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद 333 नये सैन्य अधिकारियों को भारतीय सेना में तैनाती दे दी गयी है. नये सैन्य अधिकारियों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में कैडेट्स ने अफसर बनने तक का सफर 'प्रथम पग' के साथ पूरा कर किया. इस दौरान सेना के ये नये सूरमा कहीं से भी मायूस नजर नहीं आये. देश सेवा और नई जिम्मेदारियों को नई चुनौतियों के साथ अपने मजबूत कंधों पर उठाने का जज्बा लिये हर अफसर लालयित दिखा. वहीं, पासिंग आउट परेड की लाइव कवरेज के दौरान इन नये सैन्य अधिकारियों ने ईटीवी भारत को थैंक यू भी कहा.
- अब एग्जाम दे सकेगी मनीषा, पहुंची हरिद्वार, ETV BHARAT और शिक्षा मंत्री का किया धन्यवाद
कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए कोटद्वार में फंसी मनीषा को उसके घर हरिद्वार तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था, जो कि आज पूरा हो गया है. कोटद्वार में फंसी हरिद्वार की बोर्ड परीक्षार्थी मनीषा अब घर पहुंच गई है. घर पहुंचकर मनीषा ने ईटीवी भारत के साथ-साथ शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया.
- 14 जून से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क, पहले दिन 5 लोगों ने की ऑनलाइन बुकिंग
कोरोना वायरस के खतरे के चलते बंद पड़ा कॉर्बेट नेशनल पार्क अब फिर से सैलनियों के लिए कल से खोला जा रहा है. देश-विदेश के सैलानियों का पसंदीदा कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन के कारण 17 मार्च को बंद कर दिया गया था. प्रशासन के निर्देश पर आज (शनिवार) से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
देहरादून में क्वारंटाइन सेंटर में युवक के आत्महत्या मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं. जबकि, शहीद सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच गया है. वहीं, IMA के पीओपी में पिथौरागढ़ के दो भाई सेना में अफसर बने हैं. दोनों ने एक दूसरे के कंधे पर रैंक सजाया है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- क्वारंटाइन सेंटर आत्महत्या मामले में CM सख्त, नोडल अधिकारी और डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश
देहरादून में बीते रोज क्वारंटाइन सेंटर में युवक द्वारा आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नोडल अधिकारी और संबंधित डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. यही, नहीं बीते दिनों गर्भवती महिला की इलाज न मिलने से मौत के मामले में भी सीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोविड-19 पर अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए ये तमाम निर्णय लिए. सीएम ने सभी नियमों और आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी जारी किये.
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1759 पहुंची, आज मिले 35 केस
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 35 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,759 पहुंच चुका है. जबकि, 1023 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं
- बिना मास्क दिखे या क्वारंटाइन का किया उल्लंघन तो लगेगा बड़ा जुर्माना, राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी
केरल और ओडिशा के बाद अब महामारी रोग अधिनियम अध्यादेश 1897 में संशोधन करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बन गया है. जिसको राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड राज्य संशोधन अध्यादेश (ऑर्डिनेंस) को मंजूरी दी.
- हल्द्वानी पहुंचा शहीद यमुना प्रसाद का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बीते गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक हादसे में शहीद हुए सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु का पार्थिव शरीर हल्द्वानी पहुंच गया है. शहीद का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए हल्द्वानी आर्मी कैंट पहुंचाया गया है. जहां सेना के जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. शहीद का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 7 बजे उसके निवास स्थान गोरापड़ाव लाया जाएगा. जिसके बाद रानीबाग चित्र शीला घाट में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- देश को मिले 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने बने सैन्य अफसर
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड में 423 जेंटलमैन कैडेट्स अफसर बन गए. इनमें 333 भारतीय कैडेट्स और मित्र देशों के 90 कैडेट्स अफसर बने. आईएमए की पासिंग आउट परेड में इस बार उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 66 कैडेट्स अफसर बने हैं. उत्तराखंड से इस बार 31 कैडेट्स सेना में अफसर बने. दूसरे नंबर पर 39 कैडेट्स के साथ हरियाणा रहा.
- पिथौरागढ़ के दो भाई बने सेना में अफसर, एक दूसरे के कंधे पर सजाया रैंक
कोरोना का असर इस बार आईएमए की पासिंग आउट परेड पर साफतौर से देखा गया. IMA की पासिंग आउट परेड इस बार बेहद ही सादगी में संपन्न हुई. इस बार पीपिंग सेरेमनी में परिजनों की जगह ऑफिसर्स ने जांबाज अधिकारियों के रैंक सजाए. देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 31 जांबाज सेना में अधिकारी बनें. इन अधिकारियों में पिथौरागढ़ के दो ऐसे भी भाई शामिल हैं, जो एक-साथ पले-बढ़े और एक साथ ही आईएमए में दाखिल भी हुए.
- चमोली: तलवाड़ी के धर्मवीर बने सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी से झूम उठा गांव
तलवाड़ी के धर्मवीर सिंह बिष्ट सेना मे अफसर बन गए हैं. धर्मवीर बिष्ट शनिवार को देहरादून की सैन्य अकादमी से पास आउट होकर भारतीय सेना में इंजीनियर कोर में शामिल हुए हैं. धर्मवीर के सेना में अधिकारी बनने पर उनके गांव मे खुशी का माहौल है.
- युवा सैन्य अफसर ने ETV BHARAT को कहा 'THANK YOU', पाकिस्तान बॉर्डर पर जताई तैनाती की इच्छा
आज आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद 333 नये सैन्य अधिकारियों को भारतीय सेना में तैनाती दे दी गयी है. नये सैन्य अधिकारियों ने परिजनों की गैर मौजूदगी में कैडेट्स ने अफसर बनने तक का सफर 'प्रथम पग' के साथ पूरा कर किया. इस दौरान सेना के ये नये सूरमा कहीं से भी मायूस नजर नहीं आये. देश सेवा और नई जिम्मेदारियों को नई चुनौतियों के साथ अपने मजबूत कंधों पर उठाने का जज्बा लिये हर अफसर लालयित दिखा. वहीं, पासिंग आउट परेड की लाइव कवरेज के दौरान इन नये सैन्य अधिकारियों ने ईटीवी भारत को थैंक यू भी कहा.
- अब एग्जाम दे सकेगी मनीषा, पहुंची हरिद्वार, ETV BHARAT और शिक्षा मंत्री का किया धन्यवाद
कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए कोटद्वार में फंसी मनीषा को उसके घर हरिद्वार तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया था, जो कि आज पूरा हो गया है. कोटद्वार में फंसी हरिद्वार की बोर्ड परीक्षार्थी मनीषा अब घर पहुंच गई है. घर पहुंचकर मनीषा ने ईटीवी भारत के साथ-साथ शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया.
- 14 जून से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क, पहले दिन 5 लोगों ने की ऑनलाइन बुकिंग
कोरोना वायरस के खतरे के चलते बंद पड़ा कॉर्बेट नेशनल पार्क अब फिर से सैलनियों के लिए कल से खोला जा रहा है. देश-विदेश के सैलानियों का पसंदीदा कॉर्बेट नेशनल पार्क लॉकडाउन के कारण 17 मार्च को बंद कर दिया गया था. प्रशासन के निर्देश पर आज (शनिवार) से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है.