- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,145 पहुंची, आज मिले 60 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 60 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,145 हो चुका है. आज देहरादून में 34, नैनीताल और टिहरी जिले में 10-10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पौड़ी में 4 और उत्तरकाशी में एक केस सामने आया है. लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
- शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे देहरादून के बाजार, निरंजनपुर मंडी को किया गया बंद
देहरादून में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते के दो दिन यानि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, निरंजनपुर मंडी को भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. जबकि, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.
- निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना के 8 नए केस, एक सेक्टर सील
निरंजनपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है. 3 दिन पहले सब्जी मंडी से 156 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद मंडी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक देहरादून सब्जी मंडी में 32 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद सब्जी मंडी के 3 ब्लॉक A, B और D यानी पूरा एक सेक्टर एहतियातन सील कर दिया गया है.
- कोरोना: CM त्रिवेंद्र ने VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी एक लाख की मदद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कंटेनमेंट जोन में गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने की भी निर्देश दिए हैं.
- कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, चारधाम यात्रा पर पुनर्विचार करने की मांग
कोरोना काल में प्रदेश सरकार सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित चार धाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले को अजीबोगरीब निर्णय बताया है. इसके साथ ही विपक्ष ने सरकार पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं.
- कोरोना सैंपल टेस्ट जांच के दायरे को बढ़ाने में जुटी सरकार, निजी पैथोलॉजी लैब में भी कराने की प्लानिंग
उत्तराखंड में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के पास कोरोना सैंपल टेस्ट जांच के लिए पर्याप्त लैब मौजूद नहीं है. यही वजह है कि वर्तमान समय में 6,920 कोरोना सैंपल का जांच होना बाकी है. प्रदेश सरकार ने आइआइपी में भी कोरोना सैंपल टेस्ट लैब की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन इस टेस्ट लैब में भी रोजाना 50 सैंपलों के ही जांच किए जा सकेंगे. जबकि, अभी भी पेंडिंग पड़े कोरोना सैंपल की जांच के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जरूरत है.
- हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना
हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर्स के रख-रखाव और अन्य सुविधाओं के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक सरकार को हाईकोर्ट फटकार नहीं लगाती है सरकार अपनी मनमानी करती रहती है.
- हाईकोर्ट का फैसला- सरयू नदी में मशीनों से खुदाई पर रोक जारी रहेगी
बागेश्वर में सरयू नदी में हो रहे खनन पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने 22 मार्च 2020 के आदेश के अनुसार नदी में मशीन से खनन पर रोक लगाने के आदेश को यथावत रखा है. खनन ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि वह मशीन चलाने के लिए खनन कमेटी को अपना प्रत्यावेदन दें. अगर कमेटी मशीन से खनन करने की अनुमति देती है तो डीएम के आदेश के आधार पर खनन किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री के संबोधन पर पीसीसी चीफ की चुटकी, बोले सभी फैसले 8pm पर ही क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को लेकर जब घोषणा करते हैं तो वो समय रात 8 बजे होता है. इस 8pm को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार 8pm पर ही क्यों फैसले लेते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा रात में लिया गया फैसला सभी के समझ से परे है.
- हथिनी मौत प्रकरण: एक्शन में कॉर्बेट प्रशासन, अलर्ट जारी
केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है. इस घटना ने सरकार सहित आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 1145 हो गया है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शनिवार और रविवार को देहरादून बाजार बंद रहेगा. जबकि, निरंजनपुर मंडी में 8 केस मिलने के बाद पूरी तरह बंद कर दिया गया है. सीएम त्रिवेंद्र ने कोरोना मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये की मदद करने का एलान किया है. उधर, कांग्रेस चारधाम यात्रा पर हमलावर है. पढ़िए शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
बड़ी खबरें
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,145 पहुंची, आज मिले 60 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 60 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. अब तक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,145 हो चुका है. आज देहरादून में 34, नैनीताल और टिहरी जिले में 10-10 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. पौड़ी में 4 और उत्तरकाशी में एक केस सामने आया है. लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.
- शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे देहरादून के बाजार, निरंजनपुर मंडी को किया गया बंद
देहरादून में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने हफ्ते के दो दिन यानि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, निरंजनपुर मंडी को भी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. जबकि, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है.
- निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना के 8 नए केस, एक सेक्टर सील
निरंजनपुर स्थित प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से हाहाकार मचा हुआ है. 3 दिन पहले सब्जी मंडी से 156 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद मंडी में 8 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक देहरादून सब्जी मंडी में 32 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद सब्जी मंडी के 3 ब्लॉक A, B और D यानी पूरा एक सेक्टर एहतियातन सील कर दिया गया है.
- कोरोना: CM त्रिवेंद्र ने VIDEO कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी एक लाख की मदद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कंटेनमेंट जोन में गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करवाने की भी निर्देश दिए हैं.
- कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना, चारधाम यात्रा पर पुनर्विचार करने की मांग
कोरोना काल में प्रदेश सरकार सीमित, नियंत्रित और सुरक्षित चार धाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने सीएम त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले को अजीबोगरीब निर्णय बताया है. इसके साथ ही विपक्ष ने सरकार पर कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं.
- कोरोना सैंपल टेस्ट जांच के दायरे को बढ़ाने में जुटी सरकार, निजी पैथोलॉजी लैब में भी कराने की प्लानिंग
उत्तराखंड में दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार के पास कोरोना सैंपल टेस्ट जांच के लिए पर्याप्त लैब मौजूद नहीं है. यही वजह है कि वर्तमान समय में 6,920 कोरोना सैंपल का जांच होना बाकी है. प्रदेश सरकार ने आइआइपी में भी कोरोना सैंपल टेस्ट लैब की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन इस टेस्ट लैब में भी रोजाना 50 सैंपलों के ही जांच किए जा सकेंगे. जबकि, अभी भी पेंडिंग पड़े कोरोना सैंपल की जांच के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जरूरत है.
- हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार, कांग्रेस ने साधा निशाना
हाईकोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर्स के रख-रखाव और अन्य सुविधाओं के लिए 49 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इसे लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक सरकार को हाईकोर्ट फटकार नहीं लगाती है सरकार अपनी मनमानी करती रहती है.
- हाईकोर्ट का फैसला- सरयू नदी में मशीनों से खुदाई पर रोक जारी रहेगी
बागेश्वर में सरयू नदी में हो रहे खनन पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. हाईकोर्ट ने 22 मार्च 2020 के आदेश के अनुसार नदी में मशीन से खनन पर रोक लगाने के आदेश को यथावत रखा है. खनन ठेकेदार को निर्देश दिए हैं कि वह मशीन चलाने के लिए खनन कमेटी को अपना प्रत्यावेदन दें. अगर कमेटी मशीन से खनन करने की अनुमति देती है तो डीएम के आदेश के आधार पर खनन किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री के संबोधन पर पीसीसी चीफ की चुटकी, बोले सभी फैसले 8pm पर ही क्यों?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन को लेकर जब घोषणा करते हैं तो वो समय रात 8 बजे होता है. इस 8pm को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार 8pm पर ही क्यों फैसले लेते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा रात में लिया गया फैसला सभी के समझ से परे है.
- हथिनी मौत प्रकरण: एक्शन में कॉर्बेट प्रशासन, अलर्ट जारी
केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है. इस घटना ने सरकार सहित आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.