सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबर...
- पीएम मोदी आज करेंगे 'मन की बात'
पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे देश की जनता से मन की बात करेंगे. सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण होगा. आज लॉकडाउन 4.0 का आखिरी दिन है. वहीं, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो चुका है. जिसको लेकर जाताया जा रहा है कि 'मन की बात' कार्यक्रम में आज कुछ खास रहेगा. - शनिवार को उत्तराखंडमें 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 749 पहुंची मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 22 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद पॉजिटिव मरीजों की संख्या 749 पहुंच गई है. कल देहरादून से 14, हरिद्वार से 3 और नैनीताल से 5 मामले सामने आये हैं. बीते रोज प्रदेश में 216 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो प्रदेश में अबतक की रिकॉर्ड संख्या है. वहीं स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 102 है. - DIG कुमाऊं ने 36 कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
कोरोना काल में गरीब असहाय और मजदूर लोगों की मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने सम्मानित किया. जिसमें 36 कोरोना योद्धाओं में पुलिस के जवान समेत सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे. - थोड़ी सी मेहनत में कर दिखाया बड़ा 'काम', खेतों में लहलहा रही केसर की खेती
जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों में उगने वाली केसर की खेती अब देवभूमि में लहलहाने लगी है. टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमलटा निवासी विजय राम सेमल्टी ने यह कर दिखाया है. मेहनत और लगन से उन्होंने अपनी जमीन पर केसर की खेती की है. साथ ही उन्होंने प्रवासियों से भी केसर की खेती करने की अपील की है. जिससे वे घर पर ही रोजगार पैदा कर सकते हैं. - बदरीनाथ धाम में पसरा सन्नाटा, मंदिर के कर्मचारी भजन-कीर्तन करके काट रहे दिन
चार धामों में सर्वश्रेष्ठ भू बैकुण्ठ बदरीनाथ धाम में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थलों में तीर्थयात्रियों की आवाजाही न होने से सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां आस्था पथ, बस टर्मिनल, माणा रोड और मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली है. ऐसे में मंदिर से जुड़े जो लोग यहां रह रहे हैं, वे भी बदरीनाथ भगवान की आराधना और स्तुति में पूरा दिन काट रहे हैं. साथ ही पुलिस के जवान बदरीनाथ धाम में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हैं. - करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने फर्जी कागजों से रजिस्ट्रेशन करवाकर फर्जी ई-वे बिल बनाकर 529 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का मामले में 34 फर्मों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर किया है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आरएल वर्मा की तहरीर के आधार पर हुई है. इनमें जसपुर, हल्द्वानी और काशीपुर की अलग-अलग फर्मे शामिल हैं. - गुस्साए श्रमिकों की पुलिस से झड़प, पथराव में दो सिपाही घायल
औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में पुलिस पर डिस्कन कंपनी के श्रमिकों ने पथराव कर दिया. सैकड़ों मजदूर शनिवार को सैलरी की मांग को लेकर डिस्कन कंपनी पहुंचे थे. कंपनी प्रबंधन के सैलरी देने से मना करने पर श्रमिक कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ता देख कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. - ढाबे से नहीं उठ रहे अंगीठी के धुएं, संचालकों को सता रही देनदारी की चिंता
वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन का असर समाज के हर तबके पर पड़ रहा है. सड़क किनारे ढाबा चलाने वाले भी इसकी मार से नहीं बचे हैं. आम तौर पर यात्रियों, गाड़ी और ट्रक चालकों-परिचालकों से गुजलार रहने वाले ढाबों पर इन दिन खामोशी छाई हुई है. लॉकडाउन के बाद से ही इन ढाबा संचालकों पर ऐसी मार पड़ी कि अब इनकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिसके कारण राज्य के ढाबा संचालक मदद के लिए राज्य सरकार से गुहार लगा रहे हैं. - 108 एंबुलेंस चालकों में भी कोरोना का 'खौफ', ग्रामीणों की कॉल पर नहीं देते प्रतिक्रिया
कोरोना महामारी के दौर में हर व्यक्ति अपने स्तर पर इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आ रहा है. वहीं, दूसरी ओर पहाड़ों में जीवनदायिनी कही जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा अपनी जिम्मेदारियों से भागती दिखाई दे रही है. कोरोना के डर से एंबुलेंस चालक मरीजों को अस्पताल नहीं ले जा रहे हैं. - लक्सर में डिलीवरी के दौरान दो नवजात की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
लक्सर के एकता हॉस्पिटल में दो नवजात शिशुओं की डिलीवरी के समय मौत हो गई. जिस पर बच्चों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. घरवालों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.