देशभर में कोरोना संक्रमण का मामला
देशभर में कोरोना संक्रमित की संख्या 53 हजार के करीब पहुंच चुकी है. वहीं देश में पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है.
- उत्तराखंड कोरोना अपडेट
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बीच राहतभरी खबर आई है. गुरुवार को भी प्रदेश में कोई भी नया कोरोना मामला सामने नहीं आया है. पिछले तीन दिनों में प्रदेश में एक भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. - उत्तराखंड कैबिनेट फैसला
उत्तराखंंड कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों में से 13 पर मुहर लगी है. अब प्रदेश में शराब मंहगी होगी साथ ही पेट्रोल-डीजल पर प्रति/लीटर दाम बढ़ाया गया है. - अब गंगा में किया जा सकेगा अस्थि विसर्जन
- विशाखापट्टनम गैस लीक में 11 लोगों की मौत
विशाखापट्टनम में गैस लीक की वजह से अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 800 सौ से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है. हादसे में मरने वालों के परिजनों को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. - प्रवासियों को लाने में जुटी उत्तराखंड सरकार
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को घर लाने की कवायद सरकार युद्धस्तर पर कर रही है. उत्तराखंड आने के लिए अभीतक 1.65 लाख से ज्यादा प्रवासी अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं - शांतिकुंज प्रमुख पर लगे दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तोड़ी चुप्पी
- काशीपुर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बनेंगे कोविड केयर सेंटर
- पूर्व अधिकारी पर अश्लील मैसेज भेजने का लगा आरोप
उत्तराखंड मूल की मुंबई में रहने वाली एक लोक गायिका ने पुलिस मुख्यालय में मेल के जरिए पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ शिकायत की है, जिसमें महिला ने पूर्व अधिकारी पर सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. - 65 वर्षीय बुजुर्ग ने जीती कोरोना से जंग
देहरादून के चमन विहार निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग ने 6 दिन के भीतर कोरोना से जंग जीत ली है. जबकि, वो कैंसर से भी पीड़ित हैं. हालांकि, उनका कैंसर का इलाज जारी है.