शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- PM मोदी ने फिर किए बाबा केदार के डिजिटल दर्शन
कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35 दिनों में दूसरी बार बाबा केदार के डिजिटल दर्शन किए हैं. PM मोदी ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्य और वहां चल रही तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. - केदारनाथ पैदल मार्ग पर टूटकर गिरा ग्लेशियर, मार्ग बाधित होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी
केदारनाथ पैदल मार्ग पर ग्लेशियर टूट कर गिर जाने से मार्ग बाधित हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से ग्लेशियर टूट कर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मार्ग में भारी बर्फ के चलते आवाजाही लगातार बाधित हो रही है. - केदारनाथ से चार यात्री हुए लापता, पुलिस-प्रशासन ने तलाश की तेज
केदारनाथ से लापता हुए यात्रियों को ढूंढने के लिए पुलिस-प्रशासन जोर-शोर से जुटा हुआ है. इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी इलाके की रेकी की जा रही है. - गन्ना किसानों अभी तक नहीं हुआ भुगतान, 778 करोड़ रुपए बकाया
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सत्र में गन्ना भुगतान का 570 करोड़ रुपए बकाया है. जबकि, पिछले कई सालों का 208 करोड़ रुपए का भी भुगतान नहीं किया जा सकता है. - सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम
सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इससे पहले सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था. - ऋषिकेश: ट्रांसपोर्ट को नहीं मिली टैक्स में राहत, आंदोलन की दी चेतावनी
कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान राज्य में ट्रांसपोर्ट को टैक्स में किसी तरह की राहत नहीं दी जा रही है. जिसको लेकर आज उत्तराखंड के सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने ऋषिकेश में एक बैठक की. जिसमें उन्होंने सरकार से टैक्स में छूट देने की मांग की है. - उत्तराखंड में 3,686 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अबतक 2,900 हुए ठीक
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,686 हो गई है. वहीं, अब तक 2,900 (33 प्रवासी जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. - विवाद के बीच भारत का कमलेश लाया नेपाली दुल्हनियां, खोला गया अंतरराष्ट्रीय पुल
मंगलवार को पिथौरागढ़ के जाजरदेवल निवासी कमलेश चंद सरहद पार अपनी दुल्हनियां लेने गए और नेपाल निवासी राधिका के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इतना ही नहीं विवाह के बाद अपनी दुल्हन राधिका को लेकर अपने घर भी लौट आए. - चुक्खूवाला हादसा: काश नींद से पहले जाग जाता प्रशासन, लोगों को मौत के आगोश में नहीं सोना पड़ता
चुक्खूवाला की घटना ने शासन-प्रशासन को नींद से जगा दिया है. जहां चार लोगों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. देहरादून के चुक्खूवाला में मकान ढहने से चार लोगो की मौत हो गई है, जबकि दो घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. - हरिद्वार: महिला की मौत पर परिजनों ने हॉस्पिटल में किया हंगामा, लगाए आरोप
हरिद्वार के मैक्सवेल अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.