ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड समाचार

अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, राम मंदिर निर्माण: विहिप के धन संग्रह अभियान का उमा भारती ने किया समर्थन6 लोग घायल, भगवती सिंह के मकान को मिलेगा बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन का प्रथम पुरस्कार, PM मोदी करेंगे सम्मानित. एक क्लिक में पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Top ten news of uttarakhand @1pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 1:01 PM IST

1- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल

आशारोड़ी के पास देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चालक समेत परिवार के 6 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा 108 की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया. साथ ही पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

2- अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

नगर आयुक्त का कहना है कि दबंगों द्वारा नजूल की भूमि पर कब्जा किया गया था. उनके द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दबंग जमीन खाली नहीं कर रहे थे, जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त ने टीम के साथ निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया था.

3- राम मंदिर निर्माण: विहिप के धन संग्रह अभियान का उमा भारती ने किया समर्थन

राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप द्वारा किए जा रहे धन संग्रह अभियान का बीजेपी नेता उमा भारती ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के हर आम आदमी का है. देश का कोई भी अमीर व्यक्ति चाहता तो राम मंदिर का निर्माण अकेले ही कर सकता था, लेकिन देश के हर आम आदमी को राम मंदिर से जोड़ने के लिए विहिप द्वारा जो धन संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है.

4- भगवती सिंह के मकान को मिलेगा बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन का प्रथम पुरस्कार, PM मोदी करेंगे सम्मानित

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत पीएम आवास योजना के तहत निर्मित भगवती सिंह निवासी नाकोट के भवन का बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन में प्रथम पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. एक जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यालय सभागार में भगवती सिंह को सम्मानित करेंगे.

5- पुलिसकर्मियों के वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, मुकदमा दर्ज

पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स के साथ बाजपुर थाने में तैनात सिपाही सहित अन्य दो लोगों का विवाद हो गया. इस दौरान पान की दुकान चलाने वाला शख्स उनके वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामले में देर रात हंगामा होता देख एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच काशीपुर इंस्पेक्टर को सौंपी गई है.

6- आज और कल मसूरी का ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें

नव वर्ष के मौके पर स्थानीय और बाहरी राज्यों से पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं. ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए देहरादून यातायात पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है.

7- नए साल के जश्न पर वन महकमे की रहेगी पैनी नजर, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

31 दिसबंर और नए साल पर जश्न मनाने के लिए पर्यटक और असामाजिक तत्व जंगलों में प्रवेश करते हैं. ऐसे मौके पर शिकारियों और वन तस्करों की गतिविधियां बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए वन विभाग ने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

8- थराली-कुराड़ मोटरमार्ग खस्ताहाल, ग्रामीण बोले- विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो हर किसी के लिए मुसीबत बने हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आता कि उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है, विभाग की लापरवाही से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

9- थम नहीं रहा कोरोना का कहर, नैनीताल एसपी मिले पॉजिटिव

बुधवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि पांचों मरीज अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. वहीं, एसएसटी नैनीताल के बाद नैनीताल एसपी राजीव मोहन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

10- उधम सिंह नगर: 2020 में सड़क हादसों ने ली इतने लोगों की जान

भारत में हर दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है. उधम सिंह नगर जनपद भी हादसों से अछूता नहीं है, यहां भी हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. भले ही पुलिस-प्रशासन हादसों को रोकने के लाख दावे करते नजर आ रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत और आंकड़े दावों की पोल खोल रहे हैं. इससे साफ है कि आप सुरक्षित नहीं हैं.

1- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल

आशारोड़ी के पास देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में चालक समेत परिवार के 6 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस द्वारा 108 की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया. साथ ही पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है.

2- अवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

नगर आयुक्त का कहना है कि दबंगों द्वारा नजूल की भूमि पर कब्जा किया गया था. उनके द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दबंग जमीन खाली नहीं कर रहे थे, जिसके बाद सहायक नगर आयुक्त ने टीम के साथ निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स को ध्वस्त कर दिया था.

3- राम मंदिर निर्माण: विहिप के धन संग्रह अभियान का उमा भारती ने किया समर्थन

राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप द्वारा किए जा रहे धन संग्रह अभियान का बीजेपी नेता उमा भारती ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर देश के हर आम आदमी का है. देश का कोई भी अमीर व्यक्ति चाहता तो राम मंदिर का निर्माण अकेले ही कर सकता था, लेकिन देश के हर आम आदमी को राम मंदिर से जोड़ने के लिए विहिप द्वारा जो धन संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है.

4- भगवती सिंह के मकान को मिलेगा बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन का प्रथम पुरस्कार, PM मोदी करेंगे सम्मानित

नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत पीएम आवास योजना के तहत निर्मित भगवती सिंह निवासी नाकोट के भवन का बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन में प्रथम पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. एक जनवरी यानी कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कार्यालय सभागार में भगवती सिंह को सम्मानित करेंगे.

5- पुलिसकर्मियों के वाहन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, मुकदमा दर्ज

पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स के साथ बाजपुर थाने में तैनात सिपाही सहित अन्य दो लोगों का विवाद हो गया. इस दौरान पान की दुकान चलाने वाला शख्स उनके वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मामले में देर रात हंगामा होता देख एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ हत्या और मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच काशीपुर इंस्पेक्टर को सौंपी गई है.

6- आज और कल मसूरी का ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें

नव वर्ष के मौके पर स्थानीय और बाहरी राज्यों से पर्यटक मसूरी का रुख करते हैं. ऐसे में मसूरी आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए देहरादून यातायात पुलिस ने विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है.

7- नए साल के जश्न पर वन महकमे की रहेगी पैनी नजर, कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

31 दिसबंर और नए साल पर जश्न मनाने के लिए पर्यटक और असामाजिक तत्व जंगलों में प्रवेश करते हैं. ऐसे मौके पर शिकारियों और वन तस्करों की गतिविधियां बढ़ जाती है. जिसको देखते हुए वन विभाग ने फील्ड कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

8- थराली-कुराड़ मोटरमार्ग खस्ताहाल, ग्रामीण बोले- विभाग कर रहा हादसे का इंतजार

सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो हर किसी के लिए मुसीबत बने हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आता कि उन्हें किस बात की सजा दी जा रही है, विभाग की लापरवाही से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

9- थम नहीं रहा कोरोना का कहर, नैनीताल एसपी मिले पॉजिटिव

बुधवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि पांचों मरीज अन्य बीमारी से भी ग्रसित थे. वहीं, एसएसटी नैनीताल के बाद नैनीताल एसपी राजीव मोहन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

10- उधम सिंह नगर: 2020 में सड़क हादसों ने ली इतने लोगों की जान

भारत में हर दिन सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है. उधम सिंह नगर जनपद भी हादसों से अछूता नहीं है, यहां भी हादसों की वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. भले ही पुलिस-प्रशासन हादसों को रोकने के लाख दावे करते नजर आ रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत और आंकड़े दावों की पोल खोल रहे हैं. इससे साफ है कि आप सुरक्षित नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.