दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,230 पहुंची, 43 की अब तक मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,230 हो गया है. वहीं, 2,649 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. 43 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - राहत वाली खबर: खटीमा में 112 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रदेश से एक राहत भरी खबर सामने आई है. ऊधम सिंह नगर जनपद के 33 कंटेनमेंट जोन के 112 संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - चीन पर होगी एक और चोट, कीड़ा जड़ी की तस्करी पर लगेगी रोक
उत्तराखंड भी चीन को तगड़ा झटका देने जा रहा है. उत्तराखंड में पाई जाने वाली कीड़ा-जड़ी की तस्करी पर रोक लगाकर सरकार चीन को बड़ी चोट देने जा रही है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट. - नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय झूला पुल
भारतीय बैंकों से पेंशन लेने वाले नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिनों तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को खोला जाएगा. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. - मनरेगा में सामने आया गड़बड़झाला, क्वारंटाइन में रहे लोगों को बताया श्रमिक
जुयालगढ़ में 12 और 15 मई को बाहर से आए दो परिवारों को क्वारंटाइन अवधि में मनरेगा श्रमिक दर्शाया गया है. उप जिलाधिकारी ने मामले में जांच की बात कही है. - संसाधनों के अभाव में सरकारी स्कूलों के छात्रों का भविष्य अंधकार में
सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के छात्रों का भविष्य संसाधनों के अभाव में अंधकारमय है. यहां तक कि सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क किताबें भी अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. - हल्द्वानी : सोने-चांदी के दाम छू रहे आसमान
लॉकडाउन के चार महीने बाद अब अनलॉक 2.0 चल रहा है. ऐसे में अब लोग सोने-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. इससे सोने-चांदी के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. - मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे बंद, गाड़ियों की लगी लंबी कतार
भारी बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर मलबा आ जाने से रास्ता बंद हो गया है. मार्ग बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. - चीन सीमा को जोड़ने वाला टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से हुआ बंद
टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गोठी के पास मलबा आने से मार्ग बंद पड़ा है. चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला ये अहम राष्ट्रीय राजमार्ग बीती रात से बंद है. जिसके बाद से ही मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. - ऋषिकेश में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया
देहरादून के शिमला बाईपास निवासी एक 65 साल के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इस व्यक्ति को आइसोलेशन वॉर्ड से एम्स कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.