दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबर...
- कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर भारत, रूस को पीछे छोड़ा
कोरोना वायरस महामारी के दौर में एक और बुरी खबर यह है कि भारत अब दुनिया में कोविड-19 से तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है. - उत्तराखंड: 3124 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 42 मरीज की मौत
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,124 हो गई है. वहीं, अब तक 2,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - दक्षेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया भगवान शिव का जलाभिषेक
हरिद्वार कनखल में भगवान शिव का ससुराल है. भगवान शिव ने राजा दक्ष को वचन दिया था कि सावन के महीने में वह यहीं पर निवास करेंगे. ऐसा मानना है कि भक्तों कि दक्ष प्रजापति मंदिर में सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. - मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बढ़े 'कदम', युवाओं की क्षमता परखने में जुटे अधिकारी
प्रवासियों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में चल रही सभी स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने को कहा है. प्रवासियों की कार्य क्षमता की जानकारी जुटाने के लिए अधिकारी दौरा कर ग्राउंड जीरो की हकीकत जान रहे हैं. - थराली: देवाल और आसपास के गांवों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान
देवाल विकासखंड की करीब 10 हजार जनता पेयजल को तरस रही है. हालांकि जल संस्थान द्वारा टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है. वहीं, क्षेत्र की जनता पेयजल पंपिंग योजना की मांग कर रही है. - रामनगर: सार्वजनिक रास्ते की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने दिया धरना
रामनगर रोडवेज का निर्माण कार्य इन दिनों कराया जा रहा है. लेकिन रोडवेज परिसर के पीछे रहने वाले लोगों ने आवाजाही के लिए दस फुट के रास्ते की मांग कर रहे हैं. - हल्द्वानी में हाथी ने एक महिला को कुचला, मौके पर हुई मौत
हल्द्वानी के गौलापार के सीतापुर गांव में आज सुबह हाथी ने एक महिला को कुचल कर मार दिया. ग्रमीणों की मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. - हल्द्वानी: डेढ़ साल की मासूम निकली कोरोना पॉजिटिव
हल्द्वानी में मुंबई से लौटे 5 सदस्यों के परिवार में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें एक डेढ़ साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. - सावन स्पेशल: इस मंदिर के शिवलिंग में प्रकृति करती है बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक
शिवधाम रुद्रप्रयाग से 40 किमी दूर बसुकेदार नामक स्थान पर भगवान बसुकेदार का मंदिर का है. जिसका निर्माण 1600 वर्ष पूर्व शंकराचार्य ने किया था. इस मंदिर का महत्व केदारखंड में भी बताया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भीष्म पितामाह ने भी इस स्थान पर तपस्या की थी. - युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, हत्या की जताई आशंका
ऋषिकेश में एक युवक की मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है.