दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: 2023 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 1254 ने जीती 'जंग'
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2023 पहुंच गई है, जबकि अब तक कुल 1254 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, इलाज के दौरान अब तक 26 संक्रमितों की मौत हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इन मरीजों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हुई है. - उत्तराखंड के रायपुर स्टेडियम में बनेगा 2000 बेड का अस्पताल
उत्तराखंड के रायपुर स्टेडियम में उत्तराखंड सरकार ने एसडीआरएफ की मदद से 2000 बेड का कोविड-केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया है. एसडीआरएफ IG संजय गुंज्याल का कहना है कि 8 से 10 दिनों में यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. - केदारनाथ आपदा के मृतकों को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी श्रद्धांजलि
साल 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में आए सैलाब ने भारी तांडव मचाया था. इस तबाही के तांडव की चपेट में आकर कई लोग काल के गाल में समा गए थे. वहीं, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस तबाही की सांतवीं बरसी पर तबाही से मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों को वर्चुअल श्रद्धांजलि दी. - जानिए, क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद काफी तल्ख हो चुका है. 15-16 जून की रात लद्दाख के पास गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए. वहीं, इस झड़प के दौरान चीनी सेना के कमांडिंग ऑफिसर सहित करीब 40 जवान हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. - नेपाल के सैन्य अधिकारियों ने किया सीमा का दौरा, गतिविधियों पर भारतीय सेना की नजर
भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल ने सैन्य गतिविधियां तेज कर दी है. बुधवार को नेपाल के सेनाध्यक्ष पूरण चंद्र थापा और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के आईजी शैलेंद्र खनाल नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर से दारचूला पहुंचे. जहां दोनों अधिकारियों ने नेपाल के छांगरू में हाल में ही बनाई गई सशस्त्र प्रहरी की पोस्ट का निरीक्षण किया. - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड उत्कृष्ट खिलाड़ियों को देगा स्कॉलरशिप
क्रिकट एसोशिएन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने घरेलू सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया है. वहीं, एसोसिएशन के इस कदम से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. - कोटद्वार: एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
कोटद्वार स्थित गोविंद नगर इलाके में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन पांच में दो की रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ गई थी. गुरुवार को तीन और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पौड़ी जिले में अब तक कोरोना के 75 मामले सामने आ चुके हैं. - महाराष्ट्र के ठाणे से लालकुंआ पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, घर लौटे प्रवासी
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को घर वापस लाने में त्रिवेंद्र सरकार दिन रात काम कर रही है. इसी क्रम में आज सुबह ठाणे से लालकुंआ प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. - घाटे से उबरने के लिए ग्राहकों को लुभाने में जुटी वाहन कंपनियां
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान देश दुनिया में ठप पड़े कारोबार को फिर से पटरी पर लाने में कंपनियां जुट गई है. इसी क्रम में कार और बाइक निर्माता कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की स्कीम बाजार में उतार रही है. - अल्मोड़ा: मलबा आने से बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे
बीती देर रात भारी बारिश के कारण बाड़ेछीना-शेराघाट मोटर मार्ग पर मलबा आ गिरा. इसकी वजह से मार्ग पर आवागमन बाधित है. रास्ता बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं. मौके पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने छोटी गाड़ियों के जाने के लिए फिलहाल रास्ता खोल दिया है.