सुबह 11 बजे तक की 10 खबरें...
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. इसमें एक जवान के घायल होने की खबर है. हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था. फिलहाल इलाके को बंद कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. - उत्तराखंड में 3,093 कोरोना संक्रमित, अब तक 42 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,093 पहुंच चुका है. प्रदेश में अभी भी 522 एक्टीव मरीज है. जबकि 2,529 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - बाजपुर: स्वास्थ्य कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बाजपुर के केलाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. - चमोली: माणा गांव के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक
माणा गांव में स्थानीय लोगों को छोड़कर बाहरी लोगों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. कोरोना वायरस से बचाव और सतर्कता के लिए ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है. - गुरु पूर्णिमा पर्व आज, महंत रूपेंद्र प्रकाश ने लोगों से घर पर रहकर पूजा करने की अपील
गुरु पूर्णिमा पर्व धर्मनगरी हरिद्वार में भी मनाया जा रहा है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार गुरु पूर्णिमा सूक्ष्म रूप में मनाई जा रही है. - श्रीनगर: अलकनंदा नदी के बीच में फंसा बुजुर्ग, जल पुलिस बनी 'देवदूत'
श्रीनगर के श्रीकोट इलाके में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी के तेज प्रवाह में फंस गया. जिसे जल पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. - मसूरी में भारी बारिश से गिरा पेड़, 3 कारें क्षतिग्रस्त
तेज बारिश से मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड के पास एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी तीन टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई. - खटीमा: टेंट हाउस की दुकान में आग लगी, लाखों का सामान जलकर राख
खटीमा स्थित मामा टेंट हाउस की दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया. - फरार कैदी को पुलिस ने बेलबाबा के जंगल से पकड़ा, CCTV कैमरा बना मददगार
सुशीला तिवारी अस्पताल से फरार कैदी को पुलिस ने करीब 17 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के जंगल से पकड़ा है. जिससे बाद पुलिस महकमे ने चैन की सांस ली. - हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लोगों से लेंगे राय
सरकारी शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए हरेला पर्व के दिन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एक कार्यक्रम करेंगे. इस बार मंत्री अरविंद पांडे ना केवल वृक्षारोपण कर हरेला पर्व पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे, बल्कि इस दौरान राज्य की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने को लेकर लोगों से बातचीत करेंगे.