सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: 2,823 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 2,036 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,823 पहुंच चुका है. वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2,036 है. 38 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों की मौत का कारण दूसरी बीमारियों को बता रहा है. - नैनीताल हाईकोर्ट में देवस्थानम बोर्ड पर आज से अंतिम सुनवाई
उत्तराखंड के प्रमुख मंदिरों का नियंत्रण सरकारी हाथ में देने वाले देवस्थानम एक्ट पर आज से नैनीताल हाईकोर्ट में फाइनल सुनवाई होगी. - नैनीताल के 11 दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर, देखिए पूरी लिस्ट कौन कहां पहुंचा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने जिले के 11 उप निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है. सभी उप निरीक्षक को तुरंत चार्ज लेने के निर्देश भी दिए गए हैं. गौरतलब है कि एसएसपी ने देर रात तबादले का आदेश जारी किया है. - श्रीनगर में मलेथा-टिहरी राजमार्ग निर्माण कंपनी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
कीर्तिनगर ब्लाॅक में मलेथा-टिहरी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीण निर्माण कंपनी पर नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा रहे हैं. गांव वालों ने एसडीएम से कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की है. - हल्द्वानी के आबादी क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक, दहशत में लोग
मॉनसून आते ही हल्द्वानी और इसके आसपास क्षेत्रों में गुलदार की दस्तक बढ़ गई है. इससे आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. - हल्द्वानी के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, हॉस्पिटल सील
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद जिला प्रशासन ने अस्पताल को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही मरीज के संपर्क में आए लोगों, डॉक्टर और स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर किया गया है. - NIM के 6 सदस्यीय दल ने हर्षिल घाटी की अनाम चोटी का किया सफल आरोहण
नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 6 सदस्यीय टीम ने हर्षिल घाटी में 4,823 मीटर ऊंची एक अनाम चोटी का सफल आरोहण कर लिया है. टीम ने 22 जून को अभियान शुरू किया था. - भारत-नेपाल विवाद की क्या है असली वजह, जानिए क्या कहते हैं जानकार
भारत-नेपाल के बीच आयी इस दरार की वजह और विवाद के स्पष्टीकरण को लेकर ईटीवी भारत ने जानकारों से बातचीत की, जिसमें हमने संबंधों की मूल भावना को समझने के साथ ही विवादों की गहराई तक पड़ताल की. - कांवड़ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती
कांवड़ पर्व में गंगाजल पर सरकार की रणनीति के बारे में बताते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा लोग कांवड़ में अपने प्रदेश में समितियां बनाकर गंगाजल ले जाने की व्यवस्था कर सकते हैं. - लक्सर में व्यापारियों ने साप्ताहिक बाजार बंदी की मांग की
लक्सर के नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सप्ताह में एक दिन बाजार बंद करने को लेकर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने प्रशासन से नगर क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी पूर्ण रूप से लागू कराने का आदेश जारी करने की मांग की है.