सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड: प्रदेश में 2,725 कोरोना संक्रमित, 848 एक्टिव केस
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 2,725 पहुंच चुकी है. 1,840 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 848 एक्टिव केस हैं. इलाज के दौरान 37 मरीजों की मौत हो चुकी है. - इंदिरा हृदयेश की ललकार, कांग्रेसियों पर से मुकदमे वापस ले सरकार
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर मुकदमे जल्द वापस नहीं लिए जाते हैं तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी. - कोरोनिल दवा मामला: निम्स के चेयरमैन का आरोप- आयुष मंत्रालय ने बोला झूठ
निम्स के चेयरमैन डॉक्टर बीएस तोमर ने आरोप लगाया है कि आयुष मंत्रालय ने झूठ बोला है. पतंजलि को कोरोनिल दवा के क्लिनिकल ट्रायल की लिए अनुमति मिली थी. - काशीपुर: दो महिला कॉन्स्टेबल निकलीं कोरोना पॉजिटिव, ITI थाने में आवाजाही बंद
काशीपुर के आईटीआई थाने में दो महिला कॉन्स्टेबलों में कोरोना की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया. थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी सेल्फ क्वारंटाइन में चले गए. थाने में लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया है. - लक्सर: SDM ने प्रधानों के साथ की बैठक, कोविड-19 को लेकर दिए निर्देश
लक्सर में उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने ग्राम प्रधानों के साथ कोरोना महामारी को लेकर बैठक की. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाहर से आए लोगों को गांव के बाहर क्वारंटाइन करने के निर्देश दिये हैं. - हरियाली का संदेश: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने लगाए पौधे
प्रकृति संरक्षण को लेकर सीआईएसएफ के जवानों ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पौधारोपण किया. जवानों ने कहा कि बिना वृक्षों के प्रकृति की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने लोगों से पेड़ लगाने की अपील भी की. - रुद्रप्रयाग: अराजक तत्वों ने बाइक में लगाई आग
केदारघाटी के फाटा में कुछ अराजक तत्वों ने गौरीकुंड हाईवे किनारे खड़े एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित ने पुलिस चौकी फाटा में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. - खटीमा: तालाब से खेत में आ गया मगरमच्छ, वन विभाग ने नदी में छोड़ा
सीमांत क्षेत्र खटीमा के मुडेली गांव में तालाब से मगरमच्छ खेत में आ गया. मगरमच्छ देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर नदी में छोड़ दिया. - पीसीसीएफ के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, कहा- जयराज का बीजेपी से ज्यादा लगाव
वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) जयराज के एक पत्र ने कांग्रेस को त्रिवेंद्र सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है. कांग्रेस ने कहा कि पीसीसीएफ और बीजेपी सरकार हरेला पर्व का आरएसएस करण करना चाहती हैं. - टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही दिखने लगा राजमहल, भर आई लोगों की आंखें
इन दिनों टिहरी झील का जलस्तर कम हो गया है, जिसके बाद पुरानी टिहरी के भवन के अवशेष नजर आने लगे हैं. जिसे देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है. लोग यहां पहुंचकर पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं.