- दक्षिण एशियाई डिजिटल मीडिया पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया गया. इसमें ईटीवी भारत को भी सम्मानित किया गया. ईटीवी भारत को बेस्ट डिजिटल न्यूज स्टार्ट अप कैटेगरी में पुरस्कार से नवाजा गया. ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर बृहति सी. ने इसे स्वीकार किया. (यहां पढ़ें खबर)
- चीन के वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस से अब तक छह चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं. (यहां पढ़ें खबर)
- अफ्रीकी देश नाइजर में शरणार्थियों को निशुल्क भोजन और पैसे बांटे जाने के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 20 लोगों की मौत हो गई जिसमें 15 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं (यहां पढ़ें खबर)
- पुणे स्थित एक आटोमोबाइल कंपनी में लगी आग लग गई है. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. (यहां पढ़ें खबर)
- हरियाणा के मानेसर में चीन से लाए गए लोगों को आज भारतीय सेना की सुविधा से मुक्त कर दिया जाएगा. दरअसल, इन सभी में कोरोना वायरस के संकेत जांचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने ब्लड सैंपल लिए थे, जिसका परिणाम नेगेटिव आया है. इस कारण सभी को आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. (यहां पढ़ें खबर)
- सीमांत क्षेत्र धारचूला में व्यवसायिक शिक्षा के लिए आईआईटी, पॉलीटेक्निक और नर्सिंग कॉजेल खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं. इसी के साथ धारचूला क्षेत्र के पूर्व शिक्षक गोपाल सिंह कुंवर ने व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से गुहार लगाई है. (यहां पढ़ें खबर)
- प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग गई है. आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के विकास कार्यों को खोजने के लिए कांग्रेसी द्वारा निकाले जाने वाली लालटेन यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 फरवरी को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हल्द्वानी में लालटेन लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के तीन साल के विकास कार्यों को खोजने जाएंगे. (यहां पढ़ें खबर)
- गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के समीप सोमवार दोपहर एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय मासूम लापता हो गया. घटना में मासूम के माता-पिता सहित छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में लापता बच्चे को मंगलवार सुबह से ढूंढने के लिए दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान बच्चे की लाश बरामद हुई. (यहां पढ़ें खबर)
- काशीपुर के जसपुर रोड पर रोडवेज की बस से कुचलकर कांवरिये की मौत. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर किया राजमार्ग जाम. जसपुर रोड के मिस्सरवाला गांव के पास की घटना (यहां पढ़ें खबर)
- लैंसडाउन वन प्रभाग में बढ़ते खनन माफिया के आतंक पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने रणनीति तय कर ली है. वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली के स्वामियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिसके चलते खनन माफियां में हड़कंप मचा हुआ है. (यहां पढ़ें खबर)
- इंडिया गेट लॉन में आयोजित किए जा रहे हुनर हाट में मुख्तार अब्बास नकवी के साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे. इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 'हुनर हाट' के जरिए छोटे लघु दस्तकारों एवं शिल्पकारों को बाजार मुहैया कराने का यह प्रयास सरहनीय है और इसके लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की प्रशंसा की जानी चाहिए. (यहां पढ़ें खबर)
देश दुनिया की बड़ी खबरें एक नजर में - big news
एक नजर में देखिए शाम तक की बड़ी खबरें
टॉप न्यूज
- दक्षिण एशियाई डिजिटल मीडिया पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया गया. इसमें ईटीवी भारत को भी सम्मानित किया गया. ईटीवी भारत को बेस्ट डिजिटल न्यूज स्टार्ट अप कैटेगरी में पुरस्कार से नवाजा गया. ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर बृहति सी. ने इसे स्वीकार किया. (यहां पढ़ें खबर)
- चीन के वुहान स्थित वुचांग अस्पताल के निदेशक लिउ झिमिंग की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. सरकारी मीडिया सीसीटीवी ने यह जानकारी दी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस से अब तक छह चिकित्सा कर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 1,716 कर्मी इससे संक्रमित हैं. (यहां पढ़ें खबर)
- अफ्रीकी देश नाइजर में शरणार्थियों को निशुल्क भोजन और पैसे बांटे जाने के दौरान भगदड़ मच गई. इसमें 20 लोगों की मौत हो गई जिसमें 15 महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं (यहां पढ़ें खबर)
- पुणे स्थित एक आटोमोबाइल कंपनी में लगी आग लग गई है. करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. (यहां पढ़ें खबर)
- हरियाणा के मानेसर में चीन से लाए गए लोगों को आज भारतीय सेना की सुविधा से मुक्त कर दिया जाएगा. दरअसल, इन सभी में कोरोना वायरस के संकेत जांचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने ब्लड सैंपल लिए थे, जिसका परिणाम नेगेटिव आया है. इस कारण सभी को आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. (यहां पढ़ें खबर)
- सीमांत क्षेत्र धारचूला में व्यवसायिक शिक्षा के लिए आईआईटी, पॉलीटेक्निक और नर्सिंग कॉजेल खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोग लगातार मांग करते आ रहे हैं. इसी के साथ धारचूला क्षेत्र के पूर्व शिक्षक गोपाल सिंह कुंवर ने व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल से गुहार लगाई है. (यहां पढ़ें खबर)
- प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस अभी से ही चुनाव की तैयारियों में लग गई है. आगामी 26 फरवरी को हल्द्वानी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के विकास कार्यों को खोजने के लिए कांग्रेसी द्वारा निकाले जाने वाली लालटेन यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 26 फरवरी को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता हल्द्वानी में लालटेन लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के तीन साल के विकास कार्यों को खोजने जाएंगे. (यहां पढ़ें खबर)
- गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के समीप सोमवार दोपहर एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 8 वर्षीय मासूम लापता हो गया. घटना में मासूम के माता-पिता सहित छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में लापता बच्चे को मंगलवार सुबह से ढूंढने के लिए दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान बच्चे की लाश बरामद हुई. (यहां पढ़ें खबर)
- काशीपुर के जसपुर रोड पर रोडवेज की बस से कुचलकर कांवरिये की मौत. गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रख कर किया राजमार्ग जाम. जसपुर रोड के मिस्सरवाला गांव के पास की घटना (यहां पढ़ें खबर)
- लैंसडाउन वन प्रभाग में बढ़ते खनन माफिया के आतंक पर शिकंजा कसने के लिए वन विभाग ने रणनीति तय कर ली है. वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली के स्वामियों के खिलाफ वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई करनी शुरू कर दी है, जिसके चलते खनन माफियां में हड़कंप मचा हुआ है. (यहां पढ़ें खबर)
- इंडिया गेट लॉन में आयोजित किए जा रहे हुनर हाट में मुख्तार अब्बास नकवी के साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी पहुंचे. इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 'हुनर हाट' के जरिए छोटे लघु दस्तकारों एवं शिल्पकारों को बाजार मुहैया कराने का यह प्रयास सरहनीय है और इसके लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय की प्रशंसा की जानी चाहिए. (यहां पढ़ें खबर)