दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला, एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया है. इसमें एक जवान के घायल होने की खबर है. हमला सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया गया था. फिलहाल इलाके को बंद कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. - उत्तराखंड में 3,093 कोरोना संक्रमित, अब तक 42 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,093 पहुंच चुका है. प्रदेश में अभी भी 522 एक्टीव मरीज है. जबकि 2,529 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 42 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. - ऋषिकेश: युवा चित्रकार राजेश को सांसद अजय भट्ट ने किया सम्मानित
नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने युवा चित्रकार राजेश चंद्रा को सम्मानित किया कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे ऑर्गनाइजेशन ने विश्व स्तर पर समुद्र बचाओ प्रदर्शनी का आयोजन किया था. जिसमे युवा चित्रकार राजेश चंद्रा और उनके साथ दो बाल कलाकारों की तस्वीरें शेयर की गयी थी. - डीआईजी ने थाना चौकी प्रभारियों के किये तबादले, सौंपी गई नई जिम्मेदारी
थाने और चौकियों में तैनात उपनिरीक्षकों के हुए फेरबदल से पुलिस महकमे में निरीक्षकों के भी तबादले की अटकलें तेज हो गई हैं. डीआईजी देहरादून ने शनिवार को चौकी और थानों में तैनात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. - रामनगर: कोसी रेंज में डेवलप किया जाएगा ग्रासलैंड, विभाग की कवायद तेज
नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत देचोरी रेंज में 130 हेक्टेयर ग्रासलैंड विकसित करने जा रहा है. जिसको लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. - अल्मोड़ा: मार्बल उतारते समय एक मजदूर की दबकर मौत, दूसरे की हालत गंभीर
निर्माणाधीन क्लेकट्रेट भवन में मार्बल पत्थर उतारते वक्त दो मजदूर दब गए. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया. जिसकी हालत स्थिर बनी हुई है. - डोईवाला: जान जोखिम में डालकर महिलाओं को करनी पड़ रही नहर की सफाई
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को अपनी जान संकट में डालकर नहर सफाई के लिए जंगल में जाना पड़ता है. जिसके पानी से सैंकड़ों किसानों की खेतों की सिंचाई होती है. - बाजपुर: स्वास्थ्य कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
बाजपुर के केलाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. - चमोली: माणा गांव के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक
माणा गांव में स्थानीय लोगों को छोड़कर बाहरी लोगों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. कोरोना वायरस से बचाव और सतर्कता के लिए ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है. - मसूरी में भारी बारिश से गिरा पेड़, 3 कारें क्षतिग्रस्त
तेज बारिश से मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड के पास एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी तीन टैक्सी क्षतिग्रस्त हो गई.