देहरादून: देश के साथ ही उत्तराखंड में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर के दाम बढ़ने से लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ रही है. वहीं सब्जी विक्रेता टमाटर के दाम पाव में बता रहे हैं. वहीं प्रदेश में टमाटर की कीमतों (Tomato) में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. रोजाना टमाटर के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
टमाटर लोगों की पहुंच से हुआ दूर: गौर हो कि प्रदेश में टमाटर लोगों के घरों की रसोई से गायब सी हो गई है. जिसकी वजह टमाटर के लगातार बढ़ते हैं. वहीं बे-मौसम और लगातार तेज बारिश इसकी वजह बताई जा रही है. जिससे सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर डाला. बारिश के चलते करीब-करीब सभी सब्जियां महंगी हो गई हैं. वहीं टमाटर की कीमतों ने सबसे ज्यादा आग लगाई हुई है. वहीं कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी में टमाटर 180 से 200 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं राजधानी देहरादून में टमाटर 200 रुपए किलो बिक रहा है.
पढ़ें-महंगाई की मार, आधार कार्ड दिखाकर टमाटर पर दी जा रही सब्सिडी, जनता बोली- रेट कम करें सरकार
लगातार बढ़ रहे टमाटर के दाम: वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा में टमाटर 200 रुपए किलो बिक रहा है. दाम बढ़ने से लोग जरूरत से कम टमाटर खरीद रहे हैं. वहीं खटीमा सब्जी मंडी में सरकार द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को 70 रुपए किलो टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं एक व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाने पर एक किलो टमाटर दिया जा रहा है. जिससे लोगों को राहत मिल सके. वहीं टमाटर के रेट दिन बीतते के साथ ही बढ़ते जा रहे हैं.
मुनाफाखोरी रोकने के लिए टीम का गठन: टमाटर की बढ़ती दर को नियंत्रित रखने और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के लिए देहरादून में जिलाधिकारी ने टीम का गठन किया है. गठित टीम मुनाफाखोरी करने वालों के खिलाफ अधिनियमों के तहत प्रभावी कार्यवाही करने का काम करेगी. जिससे आम जनता को बढ़े हुए दामों में टमाटर नहीं खरीदने पड़े. आम जनता को दुकानदार 100 से 110 रुपए तक बेच सकते हैं.
जनता से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है कि मंडी में टमाटर मूल्य जो कि फुटकर व्यापारियों को 1500 रुपए से 2000 रुपए प्रति केरेट (25 किलो ग्राम) यानि 60 रुपए से 80 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन फुटकर व्यापारियों द्वारा इसे 200 रूपय से 240 रूपये की दर से यह कहते हुए विक्रय किया जा रहा है कि मंडी में आढ़तियों द्वारा महंगा बेचा जा रहा है. जब जिला प्रशासन द्वारा मंडी निरीक्षक नवीन मंडी स्थल से जानकारी ली गई तो टमाटर का थोक मूल्य 1500 रुपए से 2000 रुपए प्रति कैरेट के भाव से फुटकर व्यापारियों को दिया जा रहा है. यदि 03 प्रतिशत आढ़त कमिशन ( 05.00 रुपए प्रति किलो),अधिकतम भाड़ा 10 रुपए प्रति किलो फुटकर व्यापारियों का अधिकतम लाभ 10 रुपए प्रति किलो भी लिया जाय, तो अधिकतम फुटकर मूल्य 105 रुपए प्रति किलो की दर से स्थानीय जनता को टमाटर बेचा जा सकता है.