डोईवाला: लच्छीवाला में हाथी कॉरिडोर क्षेत्र में टोल टैक्स बैरियर बनाया जा रहा है. टोल टैक्स बैरियर बनाए जाने को लेकर स्थानीय ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों का कहना है कि टोल टैक्स बैरियर के लग जाने से हाथियों को आवागमन में परेशानी होगी. साथ ही रास्ते बंद होने से हाथी गांव की ओर रुख कर सकते हैं. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग व सरकार अपने फायदे के लिए दोहरी नीति पर काम कर रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग राजाजी रिजर्व टाइगर पार्क के आसपास के 10 किलोमीटर क्षेत्र को इको सेंसेटिव जोन बनाने की बात कह रहा है. लेकिन लच्छीवाला जंगल में टोल टैक्स बैरियर लगाकर हाथियों के कॉरिडोर को प्रभावित किया जा रहा है. प्रकृति प्रेमियों का कहना है कि इस जंगल में टोल टैक्स बैरियर लगने से रंग बिरंगी लाइट लगेगी और हाथियों के पुराने रास्ते बंद हो जाएंगे.
पढ़ें: नैनी-सैनी हवाई पट्टी से जल्द होगा बड़े विमानों का संचालन, सर्वे करने कनाडा से आई स्पेशल टीम
लच्छीवाला वन रेंज के अधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा कि वन विभाग ने टोल टैक्स बैरियर लगाए जाने का विरोध किया था. कंपनी को एक साल पहले ही अवगत करा दिया गया था कि यह क्षेत्र हाथी कॉरिडोर है. लेकिन कंपनी को टोल टैक्स बैरियर लगाने के लिए दूसरी जगह नहीं मिल पाई, जिस वजह से इस जगह पर टोल टैक्स बैरियर लगाया जा रहा है.