ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में आज की खास खबरों पर एक नजर

todays special news
todays special news
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 8:02 AM IST

  • हरिद्वार में मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद गंगा की निर्मलता, स्वच्छता और अवैध खनन को लेकर बीते 10 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे हैं. अभी भी उनका अनशन जारी है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.
    उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास.
  • चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, कई लोग इससे संक्रमित हैं. उत्तराखंड में भी चार केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरती जा रही है. उत्तराखण्ड से सटे यूपी की सीमाओं पर देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. आज से पुलिस प्रशासन विशेष चेकिंग अभियान चलाकर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाएगी.
  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का खमियाजा रेलवे बोर्ड को भी भुगतना पड़ रहा है. कोरोना की दहशत के कारण अब कई यात्री अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दून से दिल्ली-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. दून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस को भी 21 से 31 मार्च तक रद्द किया गया है.
  • कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सूबे में विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इस कड़ी में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसे देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर होटलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  • पूरे विश्व के साथ भारत में कोरोना का मामले बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्य अलर्ट पर है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. अब कोरोना से बचाव को लेकर होटलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके और होटलों में लोग ना ठहरे.
  • हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर कोरोना के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. अब केवल पंडित ही पूजा कर सकेंगे, लेकिन आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • उत्तरकाशी में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु वरुणावत पर्वत की पांच कोष की परिक्रमा करते हैं. साथ ही श्रद्धालु गंगा जल लेकर वरुणावत पर्वत पर बसे शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. जबकि, यह यात्रा चैत्र माह की त्रयोदशी को होती है. इस बार भी यह यात्रा 21 मार्च यानी शनिवार को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने वारुणी (पंचकोसी) यात्रा पर रोक लगा दी है. साथ ही प्रशासन ने जनहित में इस निर्देश का पालन करने की अपील की है.

  • हरिद्वार में मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद गंगा की निर्मलता, स्वच्छता और अवैध खनन को लेकर बीते 10 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे हैं. अभी भी उनका अनशन जारी है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं पहुंचा है.
    उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास.
  • चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. कोरोना से कई हजारों लोगों की मौत चुकी है. जबकि, कई लोग इससे संक्रमित हैं. उत्तराखंड में भी चार केस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसे देखते हुए विशेष एतिहात बरती जा रही है. उत्तराखण्ड से सटे यूपी की सीमाओं पर देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. आज से पुलिस प्रशासन विशेष चेकिंग अभियान चलाकर पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाएगी.
  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण का खमियाजा रेलवे बोर्ड को भी भुगतना पड़ रहा है. कोरोना की दहशत के कारण अब कई यात्री अपना टिकट कैंसिल करा रहे हैं. इसे देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दून से दिल्ली-कोटा के बीच चलने वाली नंदादेवी एक्सप्रेस को 31 मार्च तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है. दून-काठगोदाम के बीच चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस को भी 21 से 31 मार्च तक रद्द किया गया है.
  • कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर सूबे में विशेष एतिहात बरते जा रहे हैं. इस कड़ी में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसे देखते हुए प्रदेश के ज्यादातर होटलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  • पूरे विश्व के साथ भारत में कोरोना का मामले बढ़ता जा रहा है. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्य अलर्ट पर है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. अब कोरोना से बचाव को लेकर होटलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके और होटलों में लोग ना ठहरे.
  • हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर कोरोना के मद्देनजर बंद कर दिया गया है. अब केवल पंडित ही पूजा कर सकेंगे, लेकिन आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
  • उत्तरकाशी में हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु वरुणावत पर्वत की पांच कोष की परिक्रमा करते हैं. साथ ही श्रद्धालु गंगा जल लेकर वरुणावत पर्वत पर बसे शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. जबकि, यह यात्रा चैत्र माह की त्रयोदशी को होती है. इस बार भी यह यात्रा 21 मार्च यानी शनिवार को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने वारुणी (पंचकोसी) यात्रा पर रोक लगा दी है. साथ ही प्रशासन ने जनहित में इस निर्देश का पालन करने की अपील की है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.