रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम का संबोधन कोरोना संकट के मद्देनजर होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार रात एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई.
NIT सुमाडी स्थायी कैंपस मामले में सुनवाई
- श्रीनगर के सुमाड़ी में एनआईटी के स्थायी कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एनआईटी को 9 साल हो गए हैं, लेकिन 9 सालों के बाद भी एनआईटी को स्थाई कैंपस नहीं मिला है. जिसे लेकर छात्र लंबे समय से स्थाई कैंपस की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
छात्रवृत्ति घोटाले मामले में जांच अधिकारी पेश करेंगे अपना जवाब
- प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में जांच अधिकारी नैनीताल हाईकोर्ट में अपना जवाब पेश करेंगे. बता दें कि देहरादून निवासी राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया था. जिसमें उन्होंने कहा है कि समाज कल्याण विभाग ने साल 2003 से अब तक अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों का छात्रवृत्ति का पैसा नहीं दिया है. जिससे स्पष्ट होता है कि 2003 से अब तक विभाग की ओर से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है.
फसलों के नुकसान की मुआवजे को लेकर किसानों का प्रदर्शन
- खटीमा में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की काफी खराब हो गई है. पीड़ित किसान बर्बाद हुई फसल पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. आज किसान आज मुआवजे को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
चमोली में शराब की दुकानों का होगा आवंटन
- चमोली के जिला सभागार आज सुबह 10 बजे शराब की दुकानों का आवंटन होगा. यह आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा. इस दौरान जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक और जिला आबकारी अधिकारी मौजूद रहेंगे.
जनरल-ओबीसी कर्मचारी संगठन का विजय जुलूस
- उत्तराखंड सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को खत्म कर दिया है. इसके साथ ही पदोन्नति में लगी रोक भी हटा दिया है. जिसके बाद जनरल-ओबीसी कर्मचारियों के अपना हड़ताल स्थगित कर दिया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन में आरक्षण के मामले को राज्य सरकार के विवेक पर छोड़ा था. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा फैसला ना लिए जाने से नाराज सरकारी कर्मचारियों ने जनरल-ओबीसी कर्मचारी संगठन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण खत्म होने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर ही प्रमोशन दिया जाएगा. जिसे लेकर कर्मचारी अल्मोड़ा और चंपावत में विजय रैली निकालेंगे.
संभागीय परिवहन विभाग करेगा कोरोना को लेकर जागरूक
- रुद्रपुर में संभागीय परिवहन विभाग कोरोना को लेकर चालकों, टेम्पों और बस यूनियन जागरूक करेगा.