गैरसैंण बजट सत्र में बजट पर होगी चर्चा
- उत्तराखंड बजट सत्र के चौथे दिन बजट पर चर्चा होगी. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 53,526 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है.
सीएम त्रिवेंद्र सत्र छोड़कर जाएंगे दिल्ली
- गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली जाएंगे. सीएम बजट सत्र बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाएंगे. जहां वे पार्टी के बडे़ नेताओं से मुलाकात करेंगे.
सीएम त्रिवेंद्र चोरड़ा झील का करेंगे निरीक्षण
⦁ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह आज सुबह 10:40 बजे चमोली स्थित चोरड़ा झील (कोलियाणा) का निरीक्षण करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र विधानसभा बजट सत्र के लिए गैरसैंण में मौजूद हैं.
हरीश रावत के स्टिंग मामले में होगी सुनवाई
⦁ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी. साल 2016 में विधायकों की खरीद-फरोख्त का स्टिंग सामने आया था. इस स्टिंग के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार गिरी थी. साथ ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था.
कोरोना वायरस पर होगी समीक्षा
- देहरादून स्थित सचिवालय में दोपहर तीन बजे कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर समीक्षा होगी. जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिग के कोरोना से निपटने और बचाव पर बात की जाएगी.
पौड़ी में करोना वायरस को लेकर जिला स्तरीय बैठक
⦁ कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पसार रहा है. भारत में धीरे-धीरे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. इसी कड़ी में पौड़ी में करोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन करेगा.
बेरोजगारों का अनशन जारी
⦁ देहरादून के परेड ग्राउंड धरना स्थल पर बेरोजगारों का आमरण अनशन जारी है. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुए घपले के विरोध में बेरोजगार धरने पर बैठे हैं. बेरोजगार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा रद्द करने और ओएमआर सीट मामले में दोषियों को पकड़े की मांग कर रहे हैं. मांगें पूरी न होने तक अनशन पर बैठे रहने की चेतावनी दी है.
भोजनमाताओं ने आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी
⦁ विकासनगर में मानदेय वृद्धि समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर भोजनमाता बीते 62 दिनों से धरने पर बैठी है. अब भोजनमाताओं ने आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी है. भोजनमाताओं ने प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. सात मार्च तक सरकार के रुख का इंतजार करने के बाद आंदोलन को उग्र रूप देने की तैयारी की है. जबकि, आठ मार्च को काली पट्टी बांध कर महिला दिवस का विरोध भी करेंगी.
107वें किसान मेले का होगा समापन
⦁ रुद्रपुर में 107वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आज समापन होगा. इस मेले में कई किसानों ने शिरकत किया और योजनाओं का लाभ उठाया.
राज्य की वर्तमान दिशा और दशा पर मंथन
⦁ देहरादून में विभिन्न जन संगठनों और विपक्षी दलों की ओर से राज्य की वर्तमान दिशा व दशा को लेकर एक गहन मंथन किया जा रहा है. जिसमें समाजवादी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शामिल होंगे.