देहरादून: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. भले ही ये गिरावट मामूली हो, लेकिन इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. वहीं, सरकारी तेल विपणन कंपनी के अनुसार हरिद्वार में पेट्रोल 75.62 रुपए और डीजल 67.32 रुपए प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है, जो कि आज भी उतने ही रेट से बिक रहा है.
वहीं, अगर बात करें हल्द्वानी की तो आज यहां पेट्रोल 75.29 और डीजल 66.76 रुपए के रेट से बिक रहा है. वहीं, बीते दिन पेट्रोल 75.65 और डीजल 67.03 के रेट से बिका था. वैसे कल के मुकाबले आज पेट्रोल के दाम में 38 और डीजल के दाम में 27 पैसे की गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर कई फैक्ट्रियों में काम करते मिले मजदूर, छापेमारी में नौ दो ग्यारह हुए फैक्ट्री मालिक
उधर देहरादून में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिली है, जहां, 25 जनवरी को पेट्रोल 76.16 और डीजल 67.92 रुपए में बिका था. तो वहीं, 26 जनवरी को पेट्रोल 76.02 और डीजल 67.70 प्रति लीटर के रेट से बिका. अगर आज की बात करें तो पेट्रोल 75.77 और डीजल 67.33 रुपए प्रति लीटर के रेट से बिक रहा है. ये गिरावट पिछले दो दिनों से जारी है.