देहरादून: राज्य के सभी 13 जिले आज मौसम के लिहाज से सामान्य रहेंगे. बारिश या बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है और ना ही इसके लिए कोई आशंका जाहिर की गई है. हालांकि घने कोहरे के लिए मौसम विभाग ने राज्य के दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हरिद्वार और उधम सिंह नगर शामिल है.
प्रदेश में घने कोहरे के लिए दो जिले येलो अलर्ट में रखे गए हैं. इसमें हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को शामिल किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में दोनों ही मैदानी जिले कोहरे की चपेट में दिखाई देंगे. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले कोहरे में कुछ कमी रहेगी, लेकिन रविवार यानि आज भी कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी रहेगा.यानी दोनों ही जिलों में सुबह और शाम के वक्त कोहरे का काफी प्रभाव दिखाई देगा. रविवार को राज्य के बाकी जिलों के लिए कोहरे के लिहाज से कोई अलर्ट नहीं रखा गया है.
पढ़ें-कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए मवेशी भी सेंक रहे आग, कोहरे और शीतलहर से लोग घरों में दुबके
यानि पिछले 48 घंटों से कोहरे में घिरे देहरादून को कुछ राहत मिल सकती है और समय पर सूर्यदेव के दर्शन लोगों को हो सकते हैं. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी के लिहाज से किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं रखा है, इस तरह राज्य में साल का दूसरा हफ्ता पूरी तरह से बारिश और बर्फबारी के बिना गुजरने जा रहा है. राज्य भर में कहीं पर भी बारिश की संभावना व्यक्त नहीं की गई है. हालांकि इस सब के बावजूद भी जिन जिलों में कोहरा छाया रहेगा, वहां पर अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
पढ़ें-फसलों पर मौसम की मार, बारिश और बर्फबारी न होने से मुसीबत में किसान
राजधानी देहरादून को लेकर मौसम विभाग ने आसमान पूरी तरह साफ रहने का अंदेशा जताया है. सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. इस तरह देहरादून में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. शनिवार की तरह ही रविवार को भी तापमान बना रहेगा और इसमें कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. शनिवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जबकि न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.