देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार यानि आज मौसम करवट ले सकता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि विभिन्न जिलों में हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी भी हो सकती है. नया साल आने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम संकेत दे रहा है.
राज्य में मौसम विभाग ने नए साल के दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाई है. मंगलवार को प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जगह पर हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ करीब 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है.
पढ़ें-जंगल भुगत रहे बारिश और बर्फबारी नहीं होने का नतीजा, आग धधकी, धुएं का गुबार
खास बात यह है कि राज्य अधिकतम जिले मौसम की करवट लेने से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग की तरफ से राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में खासतौर पर हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत दिए गए हैं. इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.राजधानी देहरादून में भी मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई जगह पर गरज के साथ हल्की बारिश भी सकती है. देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट की संभावना है. उम्मीद लगाई जा रही है बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है.