देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज पिछले दिनों के मुकाबले बदला रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम तापमान 08°C के लगभग रहेगा.
ये भी पढ़ेंः देवभूमि में घुघुतिया त्योहार का है विशेष महत्व, उत्तरैणी त्यार में कौवों को खिलाते हैं पकवान
वहीं, बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है. हालांकि, आज मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी जिलों में धूप खिलने की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में कोहरा छाया रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-