देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से सर्दी बहुत बढ़ गई है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( शुक्रवार, 7 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें: पहाड़ों की रानी में दोपहर बाद बदला मौसम, धनौल्टी में शुरू हुई बर्फबारी
वहीं, बीते दिन पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों जोरदार बर्फबारी हुई, जिस कारण कई बॉर्डर रोड बंद पड़े हुए (heavy snowfall in uttarakhand) हैं. बॉर्डर रोड बंद पर चीन सीमा पर तैनात जवानों को साथ सीमांत गांवों के लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दारमा घाटी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है.
इसके अलावा बीते दिन पहाड़ों की रानी मसूरी में दिनभर छाए कोहरे और हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी के पास धनौल्टी में हल्की बर्फबारी हुई, धनौल्टी में हुई बर्फबारी और मसूरी में बर्फबारी होने की संभावना को लेकर पर्यटकों ने यहां रुख करना शुरू कर दिया है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-