देहरादून: प्रदेश में मौसम (Uttarakhand Weather) का मिजाज पल-पल बदल रहा है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
आमतौर पर सर्दियों में मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ जाता है. इससे मौसम में ठंडक में भी बढ़ोत्तरी हो जाती है.ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं. सुबह और शाम को घर से बाहर निकलने वाले लोग गर्म कपड़ों में दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें-दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का आज काशीपुर दौरा, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान-