देहरादून: उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों के अनेक स्थानों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, आगामी 4 दिसंबर को पीएम मोदी का देहरादून दौरा भी है. ऐसे में कल राजधानी में मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.
वहीं, इनदिनों अधिकांश जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है. मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ने से सुबह-शाम में ठंड बढ़ रही है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 3500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं, राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. आज देहरादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें: जंगलों को बर्बाद न कर दे वन विभाग का ये नया प्रस्ताव, पंचायतों की होगी बल्ले-बल्ले
वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
वहीं, मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 3500 मीटर और उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा 4 तारीख को मौसम को लेकर मौसम निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 4 को मौसम ठीक बना रहेगा. हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 5 और 6 तारीख को मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है और पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-