देहरादून: उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. कई जिलों में शीतलहर चल रही है. जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में आज मौसम साफ रहेगा. आज उत्तराखंड के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में समय से पहले ही ठंड ने दस्तक दे दी है.
पढ़ें: संतान सुख से वंचित लोगों के लिए ये मंदिर है खास, 185 निसंतान दंपति कर रहे 'खड़ा दीया' अनुष्ठान
उधर, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-