देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहने लगा है. राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन दीपावली के बाद से राज्य में ठंड का प्रकोप सुबह-शाम और रात को लगातार बढ़ता जा रहा है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम में ठंड बढ़ रही है. लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. वहीं पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
पढ़ें: देहरादून में धूमधाम से मनाया गया इगास, मंत्री हरक सिंह रावत पर आया 'देवता'
वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में सुबह हल्का कुहासा छा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 26°C और न्यूनतम तापमान 11°C के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-