देहरादून: प्रदेश में अब मौसम का मिजाज बदला-बदला रहने लगा है. राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला दीपावली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया इतना मानदेय
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का आज अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 13°C के लगभग रहेगा.
बता दें कि, बीते दिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जनपद उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई थी.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-